इन्दौर-दिनांक
31 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक
30 जुलाई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 68 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में
115 आरोपियों, इस प्रकार कुल 183 अपराधियों एवं असमाजिक
तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
06 आदतन व 21
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 31 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्नथाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 06 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
13 गैर जमानती,
20 गिरफ्तारी एवं 60 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 31 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जुलाई 2018 को 13 गैर जमानती, 20
गिरफ्तारी एवं 60 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
31 जुलाई 2018-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई को 22.15 बजे,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम ढाबली गुमटी की आड मे से ताश पत्तों के द्वारा
हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रविंद्र पिता हिम्मतलाल, राजेश
पिता विशम्भर सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 230 रूपयें नगदी व
ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कलदिनांक 30
जुलाई को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गणेश धाम कालोनी से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, कैलाल पिता भेरूलाल, कैलाश
पिता जोवर ंिसह, सीताराम पिता भगवानसिंह, मोनू पिता लाखन
सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 9800 रूपयें नगदी व ताश पत्तें
बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30
जुलाई को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मार्डन
तिराहा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों से लिप्त मिलें, 150 हुकमचंद्र
कालोनी इन्दौर निवासी मुन्नालाल पिता देवचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जें से 300 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
31 जुलाई 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2018 को 13.00 बजें,
सुखलिया
चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 398 भवानी नगर
इन्दौर निवासी कालू उर्फ अमत पिता रामलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जेसे
एक छूूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
51 आदतन व 16
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 31 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 51 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
12 गैर जमानती,
18 गिरफ्तारी एवं 62 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 31 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जुलाई 2018 को 12 गैर जमानती, 18
गिरफ्तारी एवं 62 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाहीकी गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
31 जुलाई 2018- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई को 02.15 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर 44 ए राधा नगर मकान के सामनें लाईट के खंबे के नीचे
इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, संदीप
पिता खयाली सुनहरें, सोनू पिता राजू पिपलें, मनोज पिता राम कुमार
परियानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1290 रूपयें नगदी व ताश पत्तें
बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 30
जुलाई को 0.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्मृति नगर
गार्डन के पास स्ट्रीट लाईट के नीचें इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का
जुआं खेलतें हुए मिलें, नरेंद्र पिता लल्लुसिंह, रमेंश पिता
मोतीलाल ठाकुर, मनीष पिता बद्रीलाल यादव, सूरज
पिता मुन्ना बैरागी, शैलेंद्र पिता मधुलाल बैरागी, नन्नुलाल
पिता बद्रीलाल बनोधा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें
बरामद कियें गयें।
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई को 23.50 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर खेडापतिहनुमान मंदिर के पास सिरपुर इन्दौर से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रईस पिता मो नशीर, अजय
पिता त्रिलोकचंद्र जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1320 रूपयें
नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
31 जुलाई 2018- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2018 को 20.45 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर एबी रोड पुल के पास बुढी बरलई थाना क्षिप्रा से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम मडलावदा थाना क्षिप्रा इंदौर
निवासी यशपाल पिता भगवानसिंह राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000
रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक
30 जुलाई 2018 को 15.20 बजें, होटल दीप श्री सिलिकॉन सिटी इन्दौर से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 111 सप्तश्रृंगी नगर इंदौर निवासी
जोगेंद्र सिंह पिता धर्मराज सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध
शराब जप्त कीगई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 30
जुलाई 2018 को 16.00 बजें, आरोपी के अंडो की दुकान ग्राम टाकुन
थाना सांवेर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम टाकुन
थाना सांवेर इन्दौर निवासी जुझारसिंह पिता छोगालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 30
जुलाई 2018 को 18.15 बजें, बछौडा रोड गौतमपुरा से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बछौडा निवासी लाखन पिता रामेश्वर
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2018 को 22.50 बजें, युवराज ढाबे के
पास सामनें ग्राम ओसरूद से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, घाटा
बिल्लौद चोकी इन्दौर निवासी आकाश पिता गेंदालाल मौरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 1200 रू. कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पितें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
31 जुलाई 2018- पुलिस थानामंहू द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2018 को 21.45 बजें,
छोटी
कलाली के सामनें सामनें आम रोड मंहू से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें,
3190
सावरन मोहल्ला इन्दौर निवासी भारत पिता रमेशचंद्र देशराज को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
31 जुलाई 2018- पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2018 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर भारत गैस गोडाउन के सामनें धार रोड और सिरपुर तालाब दरगाह
के पास धार रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 113
बी सांई बाबा नगर सुदामा नगर इंदौर निवासी अरूण पिता छोटेलाल सिंह और 1248 अनीता
मेमोरियल विद्यालय नदंन नगर इन्दौर निवासी इरफान पिता इकरामउद्दीन को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।