Thursday, June 21, 2018

जिला बदर बदमाश, अवैध जहरीली शराब सहित पुलिस थाना परदेशीपुरा की गिरफ्त में



इन्दौर- दिनांक 21 जून 2018-शहर मे अपराध व अपराधियों पर नियत्रंण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र के सक्रिय गुंडे बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रख, सखत व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा एक जिला बदर बदमाश को अवैध जहरीली शराब सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना परदेशीपुरा को दिनांक 20.06.18 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि, क्षेत्र का जिला बदर बदमाश धीरु उर्फ धीरज, भंडारी ब्रिज के नीचे शराब बेचने के लिए आया है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना परदेशीपुरा की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर बदमाश को पकडा, जिसने पूछताछ पर अपना  नाम धीरु उर्फ धीरज पिता हरविलास भदौरिया उम्र 30 साल निवासी 1530 कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर बताया। आरोपी धीरु उर्फ धीरज क्षेत्र का सक्रिय बदमाश है, जिसकी अपराधिक गतिविधियों परअंकुश लगाने के लिये अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी इंदौर के आदेश दिनांक 14.05.18 से आरोपी को इंदौर जिले एवं आसपास के जिलो की राजस्व सीमा से जिला बदर किया गया था। आरोपी उक्त जिला बदर अवधि की अव्हेलना कर जहरीली शराब बैचते हुए मिला, आरोपी का उक्त कृत्य धारा 49ए/34 आबकारी अधिनियम का पाया जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमाकं 315/18 धारा 49ए/34 आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी द्वारा जिला बदर अवधि का उल्लघंन करने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 316/18 धारा 14 म.प्र. राज्य सूरक्षा अधिनियम का पंजीबद्ध कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमांड हेतु मान. न्यायालय भेजा जा रहा है।
उक्त आरोपी को पकडनें में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री राजीव त्रिपाठी व उनकी टीम के सउनि देवेन्द्र, प्रआर 779 अनिल, आर. 2041 जगदीश, आर. 3431 राघवेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment