इन्दौर-दिनांक
15 जून 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री
अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 14 जून 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 45 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 26
आरोपियों, इस प्रकार कुल 71 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
02
आदतन व 30 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 15 जून 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14
जून 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 02
आदतन व 30 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
14 जून 2018 -पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 10
जून 2018 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
मेघदुत गार्डन विजय नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, बिहारीगंज
कोतवाली इन्दौर निवासी शनि उर्फ धीरज पिता सीताराम ठाकूर को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 1390 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद
कियें गयें।,
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 10 जून 2018 को 19.30 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर मार्डन लांड्री परदेशीपुरा के सामनें इन्दौर से सट्टे
की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, कमल पिता गिरधारीलाल यादव, अशोक
पिता ताराचंद्र सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1970
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 08
आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
15 जून 2018- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 14
जून 2018 को 07.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
पलासिया चौराहा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 18 ए
उमंग पार्क कालोनी एरोड्रम थानें के पीछे इन्दौर निवासी मनोज पिता सुभाष यादव को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 40600 रूपयें कीमत की
14 बोतल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 14
जून 2018 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
निरजंनपुर सब्जी मंडी रोड न्यु लोहा मंडी देवास नाका इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, 482 ए एस 3 स्कीम न. 78 इन्दौर निवासी
लोकेंद्र पिता गंगाराम चौहान और 154 बी एस 3 स्कीम न 78
इन्दौर निवासी अभिनव पिता प्यारेलाल टेनगुरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14
जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न
स्थानों पर से इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पटेल
नगर खजराना इन्दौर निवासी रामकन्याबाई पति संतोष जाटव औररमाबाई पति जगदीश चौहान और
298 ब डला खजराना इन्दौर निवासी अजगर पिता जब्बार पटेल और पटेल नगर
खजराना इन्दौर निवासी प्रेमाबाई पति राकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 14 जून 2018 को 21.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्टा चार नल के पास इन्दौर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 19 कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर निवासी
शैलेंद्र पिता औंकरसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1680
रूपयें कीमत की 24 बोतल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर अवैध रूप से शराब पीतें हुए मिला, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
15 जून 2018- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 14
जून 2018 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
मालवा मिल चौराहा इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पीतें हुए मिला,
39
सुरेश पंडित का मकान अमर टेकरी इन्दौर निवासी विक्की उर्फ कालू पिता किशोर
वाकोडेंको पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 15 जून 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 14
जून 2018 को 20.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम
मंदिर के पास मालविय नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 290
पीयु 4 आर्बिट माल के पीछे मालविय नगर इंदौर निवासी राहुल पिता मोहन नायक
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
08
आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 15 जून 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14
जून 2018 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08आदतन व 13
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
15 जून 2018- पुलिस थाना सावेंर द्वारा कल दिनांक 14
जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न
स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम टीटावद
सांवेर इंदौर निवासी सुभाष पिता दुलीचंद और ग्राम बीसाखेडी सांवेर इन्दौर निवासी
जयराम पिता लादुजी और ग्राम पंचौला इन्दौर निवासी लखन पिता रमेश चौधरी को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 15 जून 2018- पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल
दिनांक 14 जून 2018 को 17.55 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सुदामा नगर झोपड पट्टी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर
घूमते हुये मिलें, 18 ऋषि पैलेष इंदौर निवासी नितीन पिता सुभाष हरेल
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूराजप्त किया गया।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 14 जून 2018 को 21.10 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर एम मल्टी दिग्विजय नगर के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार
लेकर घूमते हुये मिलें, विदुर नगर तिराहा इंदौर निवासी यशवंत पिता
नन्नू ठाकूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment