·
इन्दौर-दिनांक
14 जून 2018- शहर के विभिन्न थानों मे पंजीबद्ध
प्रकरणों एवं शहर के सीमावर्ती जिलों से फरार चल रहें आरोपियों की पतारसी कर,
आरोपियों
की गिरफ्तारी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर
शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में
पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मों. युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति पुलिस
अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेंद्र सिंह के द्वारा क्राइम ब्रांच की सभी टीमों
की उक्त निर्देश पर कार्यवाही करनें के लिए लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान
क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ओमप्रकाश
पिता मांगीलाल विश्वकर्मा थाना कोतवाली क्षेत्र जिला देवास से अपनी मंगेतर को बहला
फुसला कर ले गया था। तथा आरोपी ने महिला से अनैतिक संबंध बनायें व महिला द्वारा
मना करनें पर जान से मारनें की धमकी दी गई। आरोपी द्वारा महिला के साथ जबरन यौनाचार
किया गया जिसकें संबंद्ध में पुलिस थाना कोतवालीजिला देवास में आरोपी के विरूद्ध
प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया था, जिसके बाद आरोपी
घटना दिनांक से ही फरार चल रहा है। आरोपी ओमप्रकाश पिता मांगीलाल ग्राम मुडंला
थाना खुडैल जिला इन्दौर का रहनें वाला है, जो कि फरारी के दौरान वर्तमान में अपने
घर पर आया हुआं है। उपरोक्त सूचना पर
क्राइम ब्रांच इन्दौर की पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना खुडैल के साथ संयुक्त
कार्यवाही करतें हुए ग्राम मुडंला से दुष्कर्म के मामलें मे फरार आरोपी ओमप्रकाश
पिता मांगीलाल को घेराबंदी कर पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पुछताछ करनें
पर आरोपी ने बताया कि उसनें लगभग 2 माह पुर्व देवास की रहने वाली युवती
से सगाई की थी। जिससें मिलनें के बहाने वह युवती को थाना कोतवाली देवास क्षेत्र की
होटल मे लेकर गया था, जहां पर आरोपी ने युवती के साथ जबरन संबंद्ध
बनायें थे। तथा लडकी द्वारा मना किये जानें पर आरोपी द्वारा लडकी से सगाई तोडनें व
जान से मारनें की धमकी दी थी। उसके बाद आरोपी लडकी को उसकी बहन के घर ग्राम राजौदा
मे छोडकर घर चला आया था। कुछ दिन बाद जब लडकी ने आरोपी ओमप्रकाश से शादी करनें के
लिए कहा तोआरोपी द्वारा शादी करनें से मना कर दिया था और दुसरी जगह शादी करनें का
कहनें लगा। जिस पर से युवती द्वारा पुलिस थाना कोतवाली जिला देवास मे आरोपी
ओमप्रकाश विश्वकर्मा के प्रकरण दर्ज करवाया जिस पर से पुलिस थाना कोतवाली जिला
देवास मे अपराध क्र 522/18 धारा 376, 506 भादवि का
पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। अपराध पंजीबद्ध होने के दिनांक से ही आरोपी
फरार हो गया था, फरारी के दौरान आरोपी अपनें दोस्तों व
रिश्तेदारों के यहां छुपता रहा। क्राइम ब्रांच इन्दौर द्वारा आरोपी ओमप्रकाश
विश्वकर्मा को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतू पुलिस थाना कोतवाली जिला देवास के
सुपुर्द किया गया है।
With sharp angular shapes and engines to scare hurricanes, Lamborghini owners like to be seen.For latest update from lamborghini carsvisit website
ReplyDelete