Wednesday, May 16, 2018

जान से मारनें की धमकी देने वाल पुर्व परिचित, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में



इन्दौर- दिनांक 16 मई 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना चदंन नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि मेरी बेटी पिछले 2 वर्ष पुर्व जितेंद्र मिश्रा एकेडमी मे एमसीए कीं तैय्यारी के लिए गई थी। पढाई के दौरान आवेदिका की बेटी का संपर्क एकेडमी के ही छात्र कृष्णा गुप्ता से हुई थी। पिछले 8 दिन पुर्व मेरी बेटी ने बताया कि कोई कृष्णा कॉल कर के परेशान कर रहा है, तथा जान से मारने की धमकी दे रहा है।
उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाहीकरते हुए वी केयर फॉर यू की पुलिस टीम द्वारा अनावेदक कृष्णा पिता राकेश गुप्ता उम्र 22 साल निवासी करेरा शिवपुरी को पकडा गया। अनावेदक कृष्णा को अग्रिम कार्यवाही हेतू पुलिस थाना चदंन नगर के सुपुर्द किया गया है। अनावेदक कृष्णा ने पुलिस पुछताछ पर बताया कि मै एमएससी वारगंल से कर रहा हु। इन्दौर मे दो दिन पुर्व ही कोचिंग के लिए आया था, तथा अपनें रिश्तेदार के घर स्कीम न 78 मे रह रहा हु। मै आवेदिका को दो वर्ष से जानता हुं, हमने कोचिंग साथ मे ही की थी जब से उसका मोबाईल न मेरी पास था। मेरे पिताजी की करेरा मे स्टेशनरी की दुकान है हम तीन भाई है जिसमे छोटा भाई मेरे साथ पढाई कर रहा है बडा भाई दुकान पर बैठता है।


No comments:

Post a Comment