इन्दौर-
दिनांक 16 मई 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा ''क्राइम वॉच''
हेल्प
लाईन न. 7049124444 व 7049124445 प्रारंभ कर,
समाज
में व्याप्त विभिन्न अपराधों व अपराधियों से संबंधित गोपनिय सुचना आमजन के द्वारा
सीधे पुलिस पहुचाने की व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री युसुफ
कुरैशी के मार्गदर्शन अति पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेंद्र सिंह द्वारा
इन्दौर पुलिस द्वारा संचालित ''क्राइम वॉच'' हेल्प लाईन को
हेप्ल लाईन पर प्राप्त शिकायतों पर उचित व त्वरित वैधानिक कार्यवाही करनें के लिए
समुचित दिशा निर्देश दियें गये है।
इस कडी मे दिनांक 13.05.18 को
क्राइम वॉच हेल्पलाईन पर फोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि शहर के पुलिस थाना
एमआईजी क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। उक्त सूचना पर
थाना एमआईजी को सूचना देकर आवश्यक कार्यवाही करनें के लिए निर्देशित किया गया। जिस
पर पुलिस थाना एमआईजी की पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए बताये अनुसार मौके
पर पहुचें मौके पर पहुचकर एक व्यक्ति को थैले के साथ पकडा गया। जिससें पूछताछकरनें
पर अपना नाम अमित पिता मनोहर सोलंकी उम्र 22 साल निवासी
छोटी खजरानी नया बसेरा इन्दौर का होना बताया। आरोपी से थैले के संबंद्ध मे पूछताछ
कर तलासी लेने पर उसमें 26 अवैध देशी शराब के क्वाटर मिलें।
आरोपी से शराब के संबंध मे पूछताछ करनें पर उसने बताया कि वह जंजीरवाला चौराहा
स्थित अपने पिता की चाय की दुकान पर शराब की बिक्री करता है तथा इसी आशय से शराब
लेकर जा रहा था। आरोपी अमित ने बताया कि वह कक्षा 12 वी तक पढा है
और वह अपनें पिता की चाय की दुकान पर हाथ बटाता है जिसकी आड मे अवैध शराब का धंधा
चालू कर दिया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर 26 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई है। आरोपी अमित के विरूद्ध पुलिस थाना एमआईजी पर अपराध क्र 329/18 का
34 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया है। पुलिस
टीम द्वारा आरोपी से अन्य पूछताछ की जा रही है जिसमे शराब कहां से खरिदता था व कब
से खरीद रहा है।
No comments:
Post a Comment