इन्दौर-दिनांक
17 मई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री
अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 16 मई 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 36 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 52
आरोपियों, इस प्रकार कुल 88 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
15
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 17 मई 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16
मई 2018 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 82 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 17 मई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 मई 2018 को
03 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 82
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 17 मई 2018- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 16 मई
2018 को 17.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
नटबोल्ट चौराहा गुमटी के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नटबोल्ट
चौराहा रेल्वे स्टेशन इन्द्रा नगर इंदौर निवासी मोतीलाल पिता बद्रीलाल चौहान को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 16 मई
2018 को 01.15 बजे, नेहरू नगर झाडू़ मोहल्ला राऊ से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नेहरू नगर झाड़ू मोहल्ला राऊ इंदौर
निवासीपप्पी पति संतोष ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 17 मई 2018-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 16 मई
2018 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
गुजरात भवन नयापुरा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 271/1
नयापुरा घड़ीवाली मस्जिद के पास इंदौर निवासी लक्की पटेल पिता अशोक पटेल को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
06
आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 17 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16
मई 2018 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाहीकरते हुए 06 आदतन व 19
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07
गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 52 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 17 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 मई 2018 को
07 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 52
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध हथियार
सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 मई 2018-पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 16 मई
2018 को 16.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सुदामा नगर झोपड़ पट्टी के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, सुदामा
नगर झोपड़ पट्टी इंदौर निवासी विनोद पिता संजू उफ्र संजीव को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 16 मई
2018 को 09.00 बजे, जीमल किराना के पास गीता नगर से अवैध
हथियार लेकरघूमते हुये मिलें, दारूलूम मदरसा के पास गीता नगर इंदौर
निवासी मो.शादाब पिता मो.नासीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा
जप्त किया गया।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल
दिनांक 16 मई 2018 को 20.45 बजे, छापरी
महादेव नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम छापरी
इंदौर निवासी मांगीलाल पिता पिथाजी अलावा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक कट्टा जप्त किया गया।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 16 मई
2018 को 10.25 बजे, देशी कलाली के सामने ग्राम गिरोता से
अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम गिरोता इंदौर निवासी भुवान पिता
सज्जनसिंह बागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थो का नशा करने वाले 01 आरोपी पुलिस थाना तिलक नगर की गिरफ्त
मे
इन्दौर-दिनांक
17 मई 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर व्दारा शहर मे मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त
रहने वाले एवं इनका नशा करने वालो आरोपियों परअंकुश लगाने हेतु, प्रभावी
कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक
द्वारा क्षेत्र में ऐसी संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगानें के लिये कड़ी कार्यवाही
हेतु अधीनस्थ अधिकारियों व थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया हैं।
उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही
के दौरान पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 16.05.18 को मुखबिर से
प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत इलाहबाद बैंक के सामने गोयल नगर से
अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजे का नशा करते हुए मिलें, शिव नगर
मूसाखेड़ी इंदौर निवासी संतोष पिता रामअवतार बलाचिया को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा
इनके पास से गांजा आदि नशे करने की सामग्री पायी गयी, जिसे विधिवत
जप्त कर, आरोपी के विरूद्ध 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध
कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
No comments:
Post a Comment