Monday, March 5, 2018

तेजाब डालने की धमकी देने वाला ऑटो ड्रायवर, व्ही केयर फॉर यू की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 05 मार्च 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराई कि, मैं शादी शुदा महिला हूं, मेरा विवाह 14 साल पूर्व हुआ है। मेरा पूर्व परिचित नवीन पांचाल निवासी बाणगंगा इंदौर में ऑटो चलाता है और मेरे पति का दोस्त है। मेरे पति फिलहाल जेल में है तब ही सें नवीन पांचाल मुझसें कहने लगा कि मैं तुम्हें पसंद करता हूं, तुम मुझसें बात करों, बात नही करोंगी तो मैं तुम्हारे चेहरे पर तेजाबडाल दूंगा। साथ ही मेरे घर के चक्कर लगाता है व कॉल कर अशलील बातें कर परेशान कर रहा है ।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक नवीन पिता जानकीलाल पांचाल उम्र 28 साल निवासी मकान नंबर 116 गोंविद नगर खारचा थाना बाणगंगा इंदौर को पकड कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु, पुलिस थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया गया। अनावेदक नवीन पांचाल ने पूछताछ में बताया की मैंने आठवी तक की पढाई की है व पिछलें तीन साल सें ऑटों चला रहा हूं। आवेदिका मेरे दोस्त जितेन्द्र की पत्नी है जो शराब बेचता था, राब बेचने के अपराध में जितेन्द्र अभी जेल में है। जितेन्द्र सें मिलने के लिए हम लोग साथ जाते थे इसी के चलते मैंने आवेदिका का मोबाईल नंबर ले लिया था। थाना बाणगंगा पर जानकारी प्राप्त करते हुए पता चला की नवीन पांचाल पर पूर्व में भी अपराध पंजीबध्द्‌ है।



No comments:

Post a Comment