Monday, March 5, 2018

कार से अवैध गांजे की तस्करी करने वाले 4 आरोपी, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में, आरोपियो के कब्जे से अवैध गांजा एवं एक टाटा इंडिका कार सहित कुल 5,00,000/- रूपये कीमत का माल बरामद



इन्दौर-दिनांक 05 मार्च 2018-द्गाहर में अपराध नियत्रंण हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर थाना क्षेत्र में मादक एवं नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालों व इनमें संलिप्त अपराधियों पर नकेल कसने हेतु पुलिस उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश कुमार द्विवेदी द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
क्षेत्र में मादक एवं नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले एवं क्रय विक्रय करने वालों पर सतत्‌ निगाह रखी जा रही थी। इसी तारतम्य में मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई की चार व्यक्ति एक टाटा इंडिका कार नंबर एमपी-09/सीके-8351 से धार से अवैध गांजा लेकर डिलेवरी देने के लिये जीरा फेक्ट्री के पास स्कीम नंबर 71 झोपड़ पट्टी में आने वाले है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना चंदन नगर की टीम तत्काल मौके पर पहुंची तो वहां पर मुखबिर द्वारा बताये नंबर की कार आती दिखी, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।  पुलिस द्वारा गाडी में सवार चारों व्यक्तियों के नाम पते पूछने पर उन्होने अपने नाम 1. कपिल पिता शैलेष जोशी उम्र 25 साल निवासी वैशाली नगर इंदौर, 2. राजू उर्फ बच्चा पिता राम सिंह भीलाला उम्र 29 साल निवासी जीरा फेक्ट्री के पास स्कीम 71 झोपड़ पट्टी इंदौर, 3. रविन्द पिता अवधूत चंदवासकर उम्र 53 साल निवासी स्कीम 71 झोपड़ पट्टी इंदौर एवं 4. बने सिंह पिता केशर सिंह राजपूत उम्र 53 साल निवासी ईमली रोड मानपुर इंदौर के होना बताये। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 3.5 किलो मय कार के बरामद किया गया, जिसकी इंटर नेशनल मार्केट में  5,00,000/-रूपये कीमत है। पुलिस द्वारा उक्त अवैध गांजा व वाहन जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूध्द  8/20 एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की जाकर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है।
         पकड़े गए आरोपियों में राजू उर्फ बच्चा एक आदतन शातिर बदमाश है, जिसके विरुद्ध शहर में विभिन्न प्रकार के  एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है जबकि आरोपी कपिल एक पढ़ा लिखा व्यक्ति होकर इंजीनियर है, जो कि दिल्ली में नोकरी करता है। पुलिस द्वारा इनके आपराधिक रिकार्ड व इसमें संलिप्त होने के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्रीयोगेश सिंह तोमर व उनकी टीम के उनि. अक्षय खडिया, उनि. वीरेन्द्र कुमार बरकरे, सउनि. घनश्याम मिश्रा, प्रआर.अशरफ अली तथा आर. जोगेश लश्करी की सराहनीय भूमिका रही।





No comments:

Post a Comment