Monday, March 5, 2018

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 55 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 05 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 मार्च 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 34 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 21 आरोपियों, इस प्रकार कुल 55 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

01 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तारकिया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 45 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 05 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 मार्च 2018 को 01 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 45 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 मार्च 2018-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2018 को 17.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माता मंदिर के पीछे बिहारी बस्ती से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, राजा पिता पप्पू बघेल, ऋषि पिता भरोसीलाल चोपड़ा, राकेश पिता रमेश पंवार तथा अजय पिता बाबूलाल सक्सेना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 600 रू. नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाहीकी गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 मार्च 2018- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2018 को 20.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंयक तोल कांटा बजरंग नगर कांकड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बजरंग नगर कांकड़ इंदौर निवासी हंसराज पिता लल्लू राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।            
       पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2018 को 10.55 बजे, संविद नगर सब्जी मण्डी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 143/3 संविद नगर इंदौर निवासी जीतू पिता तुलसीराम जरेले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1140 रू. कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।  
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करवाने वाला ढाबा संचालक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 मार्च 2018- पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2018 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यू पंजाबी ढाबा तेजाजी नगर पर से अवैध रूप से ढाबेपर लोगों को शराब पिलाते हुए, ढाबा संचालक शुभम पिता भोला त्रिपाठी निवासी कशिश ढाबे के उपर बिलावली तालाब के सामने इंदौर को पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 मार्च 2018- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2018 को 11.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नगर निगम गेट से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 40 लोधी मोहल्ला इंदौर निवासी विक्की उर्फ विकास पिता शत्रुघ्न चौबे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2018 को 13.50 बजे, गोमा की फेल गली नं. 1 से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 19/1 गोमा की फेल इंदौर निवासी शैलेन्द्र पिता रतनलाल लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2018 को 12.50 बजे, एमवायएच सुविधा घर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, भाट मोहल्ला जबरन कालोनी जूनी इन्दौरनिवासी सागर उर्फ गौली पिता श्रीकान्त भाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

05 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गिरफ्तारी तथा 29 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 05 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 मार्च 2018 को 02 गिरफ्तारी तथा 29 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्टतामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 मार्च 2018- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2018 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माता मंदिर के सामने सिमरोल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सिमरोल निवासी विजय पिता गणेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।



No comments:

Post a Comment