Monday, March 12, 2018

फोटो वॉयरल करने की धमकी देने वाला सिक्यूरिटी गार्ड, व्ही केयर फॉर यू की गिरफ्त में, सिक्यूरिटी गार्ड पर हीरा नगर थाने में पहले भी पंजीबद्ध है, छेड़छाड का अपराध


       
इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बतायाकि, मैं बीकॉम की छात्रा हूं और साथ में एयर होस्टेज का कोर्स कर रही हूं। मेरा पूर्व परिचित अमित चौहान, जो कि हमारा पड़ोसी है। हमारी नार्मल बातचीत होती रहती है और हम लोग साथ में घूमने भी जाते थे, जहां पर अमित ने मेरी कुछ फोटो भी खींच लिये थे। मेरे द्वारा अमित से दोस्ती तोड़ दी तो वह मुझे परेशान करने लगा। अमित के पास मेरें कुछ पर्सनल विडियों भी है, जिसको लेकर अमित चौहान मुझे बार-बार कॉल कर मिलने के लिये बुलाता है और मुझे फेसबुक मैसेंजर पर भी अश्लील मैसेज भेज रहा है साथ ही कॉल कर गंदी गंदी गालियां देता है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक अमित कुमार पिता देवेन्द्र सिंह चौहान उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम रामगढ़ पोस्ट चिदोंली तहसील चकरनगर जिला इटावा उत्तर प्रदेश हाल मुकाम 14/सी भगवती नगर इलेक्ट्रानिक्स कॉम्पलेक्स के पास इन्दौर को पकड कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु, पुलिस थाना हीरा नगर के के सुपुर्द किया गया है। अनावेदक ने पूछताछ में बताया कि वह 12 वीं पास है और वर्तमान में भोपाल में रहकर रॉयल सिक्युरिटी में काम करता हूं तथामेरे पिताजी भी वर्तमान में इन्दौर में सिक्युरिटी एंजेसी में काम करते है। जांच पर पाया कि अनावेदक अमित पर पूर्व में भी थाना हीरा नगर में छेड़डाड़ संबंधित अपराध पंजीबद्ध है।



No comments:

Post a Comment