इन्दौर-दिनांक
13 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 मार्च 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 66 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 51
आरोपियों, इस प्रकार कुल 117 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
15
आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 13 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 12 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 19 संदिग्ध
बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05
गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 69 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 13 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 मार्च 2018 को
05 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 69
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 04
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 13 मार्च 2018- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल
दिनांक 12 मार्च 2018 को 14.30 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पुराना हाट मैदान छावनी से अवैध शराब ले जाते/बेचते
हुये मिलें, 32 फिरदोल नगर आजाद नगर इंदौर निवासी मजरूह शेख
पिता रज्जाक शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950
रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 मार्च
2018 को मुखबिर से थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुयेमिलें, ग्राम सुखलिया इन्दौर निवासी डालीबाई पति बलराम
जाटव, 21/2 सर्वहारा नगर इंदौर निवासी राजा पिता रमेश द्गिांदे तथा देव श्री
कालोनी ग्राम सुखलिया इंदौर निवासी रामकन्यी बाई पति गोविंद चौहान को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1850 रू. कीमत की 19 क्वाटर देशी व 09
लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 मार्च 2018- पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 12
मार्च 2018 को 01.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
चन्द्रगुप्त मोर्य चौराहा एमआर-10 से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
शालीमार
बंग्लो के पास सी-सेक्टर सुखलिया इंदौर निवासी देवेन्द्र पिता गणेश चौहान को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
06
आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 13 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्रद्वारा कल
दिनांक 12 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 06 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
10
गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 85 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 13 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 मार्च 2018 को
02 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 29
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 13 मार्च 2018- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 12
मार्च 2018 को 12.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नमन रेस्टोरेंज
फोरलेन रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम पिगडम्बर
इंदौरनिवासी प्रकाश ठाकुर पिता गोविन्द ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 1050 रू. कीमत की 21 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 मार्च 2018- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 12
मार्च 2018 को 12.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुपर
कॉरिडोर छोटा बांगड़दा रोड़ एवं बांठिया हॉस्पिटल के पास एरोड्रम रोड़ से अवैध हथियार
लेकर घूमते हुये मिलें, क्रमशः 10-डी सुविधि नगर
इन्दौर निवासी विजय उर्फ लाला पिता स्व. महेश गोस्वामी तथा 73-डी
राज नगर सेक्टर डी इन्दौर निवासी कुणाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
पृथक-पृथक एक-एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 12
मार्च 2018 को 08.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
हनुमान मंदिर चौराहे पर टावर के पास चंदन नगर ई सेक्टर से अवैध हथियार लेकर घूमते
हुये मिलें, 153-बी चंदूवाला रोड़ चंदन नगर इंदौर निवासी शादाब
पिता सरवर खान तथा 926 नंदन नगर इंदौर निवासी मो. युसूफपिता एहमद
हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक देशी पिस्टल व 04
जिंदा करतूस जप्त किये गये।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 12
मार्च 2018 को 18.10 बजे, मानपुर बस स्टेण्ड से अवैध हथियार लेकर
घूमते हुये मिलें, बूधिया निवासी रेवलसिंह भील को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment