Tuesday, March 13, 2018

क्राइम ब्रांच इन्दौर की कार्यवाही में अवैध हथियार रखने वाले 04 आरोपी गिरफ्त में, · आरोपियो से देशी पिस्टल व देशी कट्‌ट सहित कुल 15 हथियार एवं 04 जिन्दा कारतूस बरामद · पकडे गये आरोपियों में गंधवानी जिला धार का सिकलीगर भी है शामिल


·   
इन्दौर-दिनांक 13 मार्च 2018-शहर मे अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध हथियारो की खरीद-फरोखत व इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध कड़ी व प्रभावी कार्यवाही के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राइम ब्रांच की टीमों को इस दिशा में कार्यवाही हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिये गये।      
               क्राइम ब्रांच इन्दौर के द्वारा अपने मुखबिर तंत्र के माध्यम से इस संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी तो, उसमें यह बात सामने आयी कि गंधवानी जिला धार के सिकलीगर के द्वारा अवैध हथियार बनाकर इंदौर के आसपास के क्षेत्रों में बेचना प्रारंभ कर दिया है। इन सिकलीगरों पर निगाह रखने के लिये क्राईम ब्रांच इंदौर के द्वारा अपने मुखबिरों को लगाया गया जिसके बाद एक मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गंधवानी जिला धार का रहने वाला एक सिकलीगर महिपाल सिंह अवैध हथियारों की डिलीवरी देने इंदौर आ रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना पंढरीनाथ पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर महिपाल सिंह सिकलीगर को पकड़ा गया जिसकी तलाश करने पर उसके थैले में चार 12 बोर के देशी कट्‌टे व दो 32 बोर की पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस सहित बरामद किये गये। आरोपी महिपाल सिंह ने पूछताछ मे इंदौर के कुछ लोगों को अवैध हथियार बेचना स्वीकार किया एवं उनके नामबताये। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह और उसके सिकलीगर साथी इंदौर के अलावा उज्जैन एवं प्रदेद्गा के बाहर महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेद्गा आदि जगहों पर भी हथियार बनाकर सप्लाई करते है। आरापी सिकलीगर महिपाल सिंह पूर्व में भी अवैध हथियार बनाने व बेचने के आरोप में थाना गंधवानी जिला धार में कई बार बंद हो चुका है। आरोपी महिपाल सिकलीगर वर्तमान में गंधवानी में पंचर सुधारने की दुकान चलाता है एवं इसी की आढ़ में अवैध हथियारों का धंधा भी करता है।

                                महिपाल सिंह सिकलीगर से प्राप्त जानकारी के आधार पर गाड़ी अड्‌डा रावजी बाजार में रहने वाले सन्नी पिता देवराज चिरावड़े निवासी 20 क्वार्टर गाड़ी अड्‌डा रावजीबाजार को थाना क्राईम बांच एवं थाना रावजीबाजार द्वारा संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया। आरोपी सन्नी चिरावड़े के पास से दो 12 बोर के देशी कट्‌टे एवं एक 32 की बोर पिस्टल मय जिन्दा कारतूस सहित प्राप्त हुए। आरोपी सन्नी नगर निगम में साफ सफाई करने के साथ ही स्कूल कालेज में डांस सिखाने का काम भी करता है, जिसके लिये आरोपी सन्नी मुंबई व दिल्ली जैसे बड़े शहर भी कई बार जा चुका है। आरोपीसन्नी अपने आसपास के लोगों में अपना रौब दिखाने के लिये अपने पास हथियार रखता है और लोगों को डराने धमकाने का काम भी करता है। 
                 इसी प्रकार महिपाल सिंह सिकलीगर से प्राप्त जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच और थाना रावजी बाजार की संयुक्त कार्यवाही में एक अन्य आरोपी गौरव पिता महेश सेन निवासी तेजाजी मोहल्ला कोदरिया थाना महू को थाना रावजी बाजार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक 315 का बोर कट्‌टा, एक 12 बोर का कट्‌्‌टा एवं एक 32 बोर की पिस्टल मय जिन्दा कारतूस के बरामद किये गये। आरोपी गौरव ग्राम कोदरिया में गाडी चलाने का काम करता है, इसके अलावा आरोपी अपनी खुद की दुकान पर नाई का काम भी करता है। आरोपी सिकलीगर से हथियार खरीदकर आगे मुनाफा कमाने के लिये खरीद कर लाया था, लेकिन हथियार बेचने के पूर्व ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
                 इसी प्रकार महिपाल सिंह सिकलीगर से प्राप्त जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच और थाना खजराना की संयुक्त कार्यवाही में एक अन्य आरोपी ध्र्रुव पिता लाल मनोहर निवासी 323 वैभव लक्ष्मी नगर वेलोसिटी टाकिज के पीछे को थाना खजराना क्षेत्र से गिरफ्तारकिया, जिसके कब्जे से एक 315 बोर कट्‌टा, दो पिस्टल 32 बोर मय जिन्दा कारतूस के बरामद किये। आरोपी ध्र्रुव से पूछताछ में पता चला कि आरोपी ध्र्रुव देवास नाका गेरेज पर चार पहिया वाहन की वायरिंग का काम करता हैं। आरोपी थाना रावजी बाजार क्षेत्र का कुखयात बदमाश रहे जग्गी उर्फ जगदीश का भतीजा है। आराोपी की रिश्तेदारी बडवानी व गंधवानी में है। आरोपी ने बताया कि उसकी पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण रूपयों की जरूरत होने पर गंधवानी के सिकलीगर से अवैध हथियार बेचने के लिये खरीद कर लाया था।
                            
                                विगत कुछ वर्षो मे हुई आपराधिक वारदातो मे जानकारी सामने आई थी कि इन वारदातो मे ज्यादातर अवैध हथियारो की सप्लाई शहर की सीमा से जुडे अन्य जिलो से की जाती रही है। इसी के मद्देनजर क्राइम ब्रांच इन्दौर द्वारा अपने आसूचना संकलन के माध्यम से उपरोक्त बदमाशो को पकडकर उनके कब्जे से 15 अवैध हथियार एवं 04 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। इस कार्यवाही मे थाना रावजी बाजार, थाना पंढरीनाथ, थाना खजराना के द्वारा क्राइम ब्रांच के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियो को पकड़ने मेंमहत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर आरोपियो के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया।  इन्दौर पुलिस द्वारा लगातार की जा रही उक्त कार्यवाही से शहर मे कुखयात अपराधियो द्वारा हथियार खरीद कर उनका दुरुपयोग कर होने वाली घटनाओ मे कमी आने की संभावना है।




No comments:

Post a Comment