Wednesday, March 14, 2018

नशा करने के लिये मोबाईल चोरी करने वाले दो शातिर चोर क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में, जिनसे चोरी किये हुए एक दर्जन मोबाईल फोन जप्त। · पलक झपकते कर लिया करते थे जेब से मोबाईल चोरी, भीडभाड वाले स्थानो पर देते थे वारदात को अंजाम। · आरोपीगण ने जेल से छूटते ही फिर शुरु की मोबाईल चोरीयाँ, पूर्व मे भी कई बार चोरी के अपराध मे हो चुके है बंद, दोनो आरोपीगण के हैं दर्जनो अपराध।


·      

इन्दौर- दिनांक 14 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर में मोबाईल चोरी व जेब कटिंग आदि जैसे अपराधो व अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच व्दारा समस्त टीम प्रभारीयों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राइम ब्रांच की टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की दो व्यक्ति राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र मे सेमसंग कंपनी के महंगे एवं नये मोबाईल काफी सस्ते दाम मे बेचने के लिये खडे हैं। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं  पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की संयुक्त टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये मुताबिक सूचना के मौके पर पहुंचकर देखा की दो व्यक्ति हाथ मे मोबाईल लिये बेचने के लिये खडे हैं जिन्हे घेराबन्दी कर पकडा। पूछताछ पर उन्होने अपने नाम  तथा नाम पता 1. एजाज पिता मोहम्मद सेहजाद उम्र 22 साल नि. म.न 38 विजय पैलेस कालोनी मदरसे के पास वाली गली इन्दौर एवं 2. शेरु पिता वसिम मुन्ना खाँ  उम्र  34 साल निवासी विजय पैलेस कालोनी राजेन्द्र नगर का होना बताये। उनके पास रखे नये मोबाईल फोन के संबंध मे पूछताछ करने पर उनके व्दारा बताया गया की मोबाईल चोरी किये गये है। मोबाईल के आईएमईआई नंबर का मिलान करने पर एक सेमसंग जे-2 मोबाइल थाना राजेन्द्र नगर के अपराध क्रं. 136/18 धारा 379 भादवि का पाया गया, जिसे आरोपीगण के कब्जे से जप्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपीगण को विधीवत्‌ गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी, जिसके आधार पर आरोपीगण के कब्जे से अन्य 5 मोबाईल भी जप्त किये गये हैं,जो उन्होने शहर के अलग अलग थाना क्षेत्र से चोरी करना बताये हैं।
आरोपी एजाज ने पूछताछ पर बताया कि, वह पेंटर का काम करता है तथा कक्षा पाँचवी तक पढा है। उसके विरूद्ध करीब आधा दर्जन अपराध थाना राजेन्द्र नगर, पंढरीनाथ, जूनी इंदौर क्षेत्रान्तर्गत पंजीबद्ध है। वह वर्ष 2008 से चोरी व जेब कटिंग के अपराध कर रहा है । हाल ही मै जूनी इन्दौर थाना क्षेत्र मे उसके साथी गुल्ला को नशे का ओवरडोज उसके व्दारा दिया गया था जिससे गुल्ला (कुखयात गुंडे फौजा का भाई)  की मौत हो गयी थी तथा उसके विरुध्द थाना राजेन्द्र नगर मे अपराध धारा 304 भादवि का पंजीबध्द किया गया। आरोपी 25.02.18 को ही जेल से छूटा था और जेल से छूटते ही उसके व्दारा मोबाईल चोरी एवं जेब कटिंग करना शुरु कर दी गयी थी ।
आरोपी शेरु ने पूछताछ पर बताया कि, वह ड्रायवरी का काम करता है। उसके विरुध्द थाना राजेन्द्र नगर, भंवरकुआं, रावजी बजार, व जूनी इंदौर, थाना क्षेत्र मे करीब 8 अपराध चोरी एवं जेब कटींग के पंजीबध्द हैं। वह कुछ दिन पुर्व ही थाना रावजी बाजार मे मोबाईल चोरी मे बंद हुआ था तथा 20.02.18 को ही जेल से रिहा हुआ था तब से अपने  साथी ऐजाज के साथ मिलकर बसो मे, हाटबाजार के आसपास भीडभाड वाले स्थानो पर  मोबाईल चोरी कर रहा है। आरोपीगण के कब्जे से सैमसंग कम्पनी का जे-2 मोबाईल, जे-5, ओप्पो कम्पनी के करीब आधा दर्जन मोबाईल जप्त किये गये हैं। आरोपीगण नशा करने के लिये मोबाईल चोरी किया करते हैं तथा सस्ते दामो मे मोबाईल बेचकर नशा किया करते है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है तथा उक्त जप्त किये मोबाईल फोनो के आवेदको की तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment