इन्दौर-दिनांक
14 मार्च 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों
में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों
को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री
मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री
अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस
प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे
गये है।
पुलिस थाना खजराना क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली
आवेदिका ने एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि, मेरा पूर्व परिचित विनीत वानखेड़े, जिसको मैं पिछले 04 सालों से जानती
हूं। हमारी नार्मल बातचीत होती रहती थी, किन्तु मेरे द्वारा विनीत से बातचीत करना बंद कर दी, जिसके उपरांत विनीत अक्सर मुझे कॉल व
अश्ली मैसेज कर परेशान कर रहा है और साथ ही मेरे रिश्तेदारों को मेरे चरित्र के
बारें में अर्नगल बातें बता रहा है। विनीत केपास मेरे कुछ पर्सनल फोटो है, जिसको लेकर वह अक्सर मेरे को कॉल कर
मिलने के लिये बुलाता है और नहीं मिलने पर मेरे फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा
है। वर्तमान में मेरे द्वारा जो एयरटेल की सिम उपयोग की जा रही थी, वो सिम अचानक बंद हो गयी, जिस पर मेरे द्वारा कंपनी से पता किया
तो, उक्त सिम विनीत
वानखेडे द्वारा चालू कराई जाना पता चला, जो वर्तमान में भी विनीत के पास चल रही है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू
इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक विनीत वानखेड़ पिता सुरेश
वानखेड़े उम्र 25 वर्ष निवासी 65 गणनायक नगर मयूर हॉस्पिटल के पीछे खजराना इन्दौर
को पकड कर, अग्रिम
वैधानिक कार्यवाही हेतु, पुलिस
थाना खजराना के के सुपुर्द किया गया है। अनावेदक ने पूछताछ में बताया कि वह पूर्व
में आवेदिका का पड़ोसी रह चुका है। वर्तमान में विनीत प्रायवेट कंपनी में जॉब करता
है।
No comments:
Post a Comment