इन्दौर-
दिनांक 12 मार्च 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, मुखबिर
तंत्र को सक्रिय कर थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों एवं अवैध हथियार रखने वालों
पर नकेल कसने हेतु, कड़ी व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश, पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा जिले के सभी
अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम
श्री विवेक सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोऩ-2 श्री रूपेश
कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन
नगर द्वारा अवैध हथियार सहित 5 बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त
की है।
क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु,
नगर
पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस. के.एस. तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही के
लिये थाना प्रभारी चंदन व उनकी टीम को निर्देशित किया गया था। जिस पर पुलिस थाना
चंदन नगर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में सलिप्त एवं अवैध हथियार
रखने वाले वालों पर सतत् निगाह रखी जा रहीथी। इसी दौरान टीम को मुखबिर तंत्र से
सूचना प्राप्त हुई कि चार व्यक्ति अवैध हथियार रखे हुए क्षेत्र में घूम रहे है।
उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए, मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के चार
व्यक्तियों को पकडा गया, जिन्होने पूछताछ पर अपने नाम 1.
मोहम्मद
जफर पिता कमरनूर खां निवासी आजाद नगर काली पुलिया के पास इंदौर, 2. सादाब
पिता सरवर खान निवासी चंदूवाला रोड़ चंदन नगर इंदौर, 3. मोहम्मद युसूफ
पिता एहमद हुसैन निवासी बडा कुआ के सामनें नंदन नगर इंदौर, 4. परवेज
पिता रज्जाक खान निवासी एन सेक्टर नंदन नगर इंदौर तथा 5. एहमद शेख उर्फ
भय्यू पिता इकबाल शेख निवासी सिकंदराबाद कालोनी इंदौर, बताये। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 3 देशी पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस
एवं एक चाकू सहित इन अवैध हथियारों को जप्त किया जाकर, आरोपियों को
गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपियों के कब्जे से मिली पिस्टलों एवं जिंदा कारतूसों के
प्राप्त स्त्रोतो व इन गतिविधियों में संलिप्त लोगों के संबंध में पूछताछ की जा
रही है। आरोपियो के विरूध्द पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत अपराध
पंजीबध्द कर, वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारसुदा
आरोपियोका रिकार्ड चेक करते आरोपी परवेज के विरूध्द पूर्व का चाकूबाजी का एक अपराध
थाना चंदन नगर इंदौर पर पंजीबध्द होना पाया गया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री
योगेश सिंह तोमर, उनि. विरेन्द्र कुमार बरकरे, उनि.
हरेन्द्र सिंह यादव, उनि. अक्षय खडिया, प्रआर. अशरफ अली,
आर.
भूवनेश, आर. नितेश, आर जोगेश लश्करी तथा आर. विजय कटारे की
सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment