इन्दौर-दिनांक
12 मार्च 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें
संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को
पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री
मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री
अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस
प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे
गये है।
पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली
आवेदिका ने एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया की मैं कुक्षी जिला धार की
रहने वाली हूं और वर्तमान में इन्दौर में रहकर एमएससी की प्रायवेट पढ़ाई कर रहीं
हूं और साथ ही एक कॉल सेंटर पर काम भी करती हूं। मेरा पूर्व परिचित विरेन्द्र
चौहान, जो कि पहले से कॉल सेंटर में काम करता था तथा मेरे मामा का पड़ोसी है,
इसलिये
हमारी नार्मल बातचीत होने लगी।विरेन्द्र चौहान के पास मेरे कुछ पर्सनल फोटो है,
जिसको
अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट कर रहा है और मेरे चरित्र को लेकर अश्लील बातें कर रहा
है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू
इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक विरेन्द्र पिता भूरासिंह
चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सिदड़ी पोस्ट तहसील डडी पील
जिला धार हाल अजय बाग शमशान गली के पास डेली कॉलेज आजाद नगर इन्दौर को पकड कर,
अग्रिम
वैधानिक कार्यवाही हेतु, पुलिस थाना एमआईजी के सुपुर्द किया गया
है। अनावेदक ने पूछताछ में बताया कि आवेदिका और वह एक साथ कॉल सेंटर में काम करते
थे, इसी वजह से उनमे आपस में जान पहचान थी। आवेदिका उससे कोई रिश्ता नहीं
रखना चाहती थी, इसलिये विरेन्द्र ने आवेदिका की फोटो फेसबुक पर
वायरल कर दी थी।
No comments:
Post a Comment