Friday, February 23, 2018

थाना महू अन्तर्गत पंजीबध्द अपराध में फरार चल रहा कुखयात आरोपी संजय सिहं क्राईम ब्रांच इदौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 23 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र ने इंदौर शहर में  पंजीबद्ध विविध अपराधों में फरार चल रहे अपराधियों की पतारसी कर उनकी गिरफ्तारी के लिये कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेन्द्रसिहं (क्राइम) इंदौर द्वारा क्राइम ब्रांच को ऐसे अपराधियों  धरपकड के लिए योजनाबद्ध तरीके कार्यवाही करने हेतु लगाया था ।
दिनांक 23.02.18 को क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस ने थाना महू से आबकारी मामले में फरार चल रहे आरोपी संजय पिता अजबसिंह तंवर उम्र 48 साल नि. 70 अशोक नगर एरोड्रम इंदौर को गिरफ्त में लिया तथा कार्यवाही हेतु पुलिस थाना महू पुलिस के सुपुर्द किया गया। 
आरोपीसंजय के खिलाफ थाना महू अन्तर्गत दिनांक 06.02.18 को अवैध शराब को अपने पास रखने के जुर्म में अप. क्र. 47/18 धारा 34 (2) म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 कायम किया गया था, आरोपी घटना स्थल पर अपना वाहन व अवैध शराब छोडकर भाग निकला था तथा घटना दिनांक से फरारी कारारी काट रहा व पुलिस से छुपता फिर रहा था। आरोपी संजय के खिलाफ पूर्व में भी इंदौर शहर के विभिन्न थानों महू, एमजी रोड, एरोड्रम बाणगंगा, सदर बाजार, पलासिया अन्नपूर्णा, चंदन नगर, भंवरकुआ, में  लूट, डकैती, डकैती योजना, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने व आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत गंभीर किस्म के अपराध पंजीबध्द हुए है  । 
आरोपी संजय पिता अजबसिंह को गिरफ्तार कर थाना महू पुलिस व्दारा पूछताछ की जा रही है। आरोपी व्दारा अवैध शराब कहा से लाने व उसे कहा भेजी जा रही थी इस संबंध में भी पूछताछ की जा रही है, साथ ही आरोपी के इंदौर शहर में पंजीबध्द अन्य अपराधों में भूमिका की भी जांच की जा रही है ।  

No comments:

Post a Comment