Friday, February 23, 2018

नैतिक दैह व्यापार का कारोबार चला रही महिला, क्राईम बांच की गिरफ्त में एक अन्य युवती व ग्राहक युवक तथा उनका सहयोगी साथी भी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 23 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र ने इंदौर शहर में घटित हो रहे विविध अपराधों व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की पतारसी कर उनकी गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देद्गा के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्द्गान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्रसिहं इंदौर द्वारा क्राइम ब्रांच की टीमों को ऐसी आपराधिक गतिविधियों की पतारसी कर उनकी धरपकड के लिए योजनाबद्ध तरीके कार्यवाही करने हेतु लगाया।
         दिनांक 22.02.18 की रात्रि में क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत किराये के मकान मे नीमा नाम की महिला अनैतिक देह व्यापार का कारोबार संचालित कर रही है। उक्त सूचना की तस्दीक व सत्यता जांच में व आरोपी महिला के खिलाफ कार्यवाही हेतु क्राइम ब्रांच की टीम, थाना एरोड्रम पुलिस को साथ लेकर संयुक्त रुप कार्यवाही करते हुए, मुखबिर व्दारा बताये स्थान फ्लेट न. 301 सम्पत अपार्टमैंट मारुती शोरुम के पास कलानी नगर इंदौर पहुंचे। जहाआरोपी महिला नीमा सैनी पति स्व. देवेन्द्र कुमार माली नि. 301 सम्पत अपार्टमैंट कलानी नगर इंदौर, युवती सपना राय पति मुकेश राय उम्र 23 साल नि. ग्राम भैंसतन सूरत गुजरात, आरोपी युवक वरुण पिता ईश्वरलाल साहूले उम्र 18 साल नि. शंकरबाग छावनी इंदौर तथा साथी सहयोगी गणेश पिता भजनसिहं राठौर उम्र 28 साल निवासी ग्राम मालूत तह. हरसूद जिला खण्डवा मौके पर पकडा गया।        
            पुलिस पुछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसके पति का देहान्त हो चुका है, तब से वह अकेली ही रह रही है, इसी वजह से अपना गुजार बसर करने के  लिए वह दैह व्यापार का यह अनैतिक कारोबार संचालित कर रही है, कारोबार संचालित करने के लिए आरोपी महिला किराये के फ्लेट को अपना ठिकाना बनाती है, तथा थोडे थोडे दिन में वह अपना यह ठिकाना बदल देती है, इस काम के लिए आरोपी महिला को अलग-अलग लडकिया पवन नाम का दलाल लाकर देता था तथा इस काम में आरोपी गणेश पिता भजनसिह राठौर इनका सहयोगी बना हुआ है जो  ग्राहक युवको को अपने इस ठिकाने तक लेकर आता था। ये एक ग्राहक युवक से 1000-1500 रुपये तक ले लेते थे । इस व्यापार में शामिल युवती सपन राय से पूछताछकरने पर मालूम हुआ कि दलाल पवन अधिकांश लडकिया पश्चिम बंगाल की लाता है तथा ये युवतिया पैसा कमाने की चाह व अपनी आवश्यकताओं के लिए इस कारोबार में शामिल हो जाती है ।
आरोपी महिला नीमा, युवती सपना राय, ग्राहक युवक व साथी गणेश के खिलाफ थाना एरोड्रम में प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना जा जा रही है। उक्त मामले में लडकिया लाकर देने वाले दलाल पवन नि. बंगाली चौराहे इंदौर के खिलाफ भी प्रकरण पंजीबध्द किया जा चुका है, जिसकी तलाश की जा रही है । 

No comments:

Post a Comment