इन्दौर-
दिनांक 11 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाकर, ऐसे
आरोपियों पर कार्यवाही करने हेतु इंदौर
पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों तारतम्य में पुलिस अधीक्षक
मुखयालय इन्दौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रॉच की समस्त टीम प्रभारियों को
इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राइम
ब्रांच इंदौर ने इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु अपने मुखबिर मामूर
किये। इसी कड़ी में इंदौर शहर के आसपास के आरोपियों द्वारा की जा रही चाकूबाजी की
घटनाओं पर रोक लगाने के लिये क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा अवैध चाकू रखने वालों की
पतारसी की जा रही थी। इसी दरमियान मुखबिर की सूचना पर इंदौर शहर में अवैध चाकू
रखने बाले आरोपी 1. चीनू जोशी पिता विजय जोशी उम्र 21
साल निवासी प्रजापत नगर गुरुकुल स्कूल के पास मोबाइल 7024880955 2. नारायण पिता उदय सिंह उम्र 20
साल नि0 343 द्वारकापुरी कालोनी इंदौर 3 नाबालिक बालक ब्रांच की टीम द्वारा थाना रावजी वाजार, थाना जूनी इंदौर
के साथ संयुक्त रूप से की गई अलग अलग कार्यवाहियों में गिरफ्तार किया गया। आरोपी
नारायण पिता उदय सिंह से पूछताछ में बताया कि वह बी0बी0ए0 की
पढाई आईडेनिक कालेज राऊ से कर रहा है तथा मॉडलिंग भी करता है। आरोपी नारायण के
विरूद्ध थाना सराफा तथा द्वारकापुरी में आपराधिक रिकॉर्ड पंजीबद्ध है। आरोपी ने बताया कि उसके मामा विकास वर्मा उर्फ
गुल्टू की हत्या 2009 मे डिस्क केवल के विवाद में महेन्द्र सिंह
सोलंकी व शंकर ने की थी जिनसे दुद्गमनी के
चलते वह हथियार रखता है। आरोपी ने बताया कि उसके साथ चीनू और अमित रहते हैं। आरोपी
ने बताया कि मामा की हत्या की पुरानी रंजिद्गा के चलते उसके साथमे रहने वाले दोस्त
चीनू व अमित भी चाकू रखते है। आरोपी चीनू पिता विजय जोशी से पूछताछ मे बताया कि वह
नारायण के यहां पर गाड़ी चलाने की नौकरी करता है तथा नारायण को 4
साल से जानता है। नारायण के साथ मे ही रहता है और शौक बतौर चाकू रखता है। आरोपी
चीनू के विरूद्ध पूर्व में ही थाना द्वारकापुरी मे मारपीट का अपराध पंजीबद्ध है,
तथा
आरोपी अमित पिता विजय जोशी ने पुछताछ में बताया कि वह नाचता गाता है एवं नारायण के
साथ रहकर शौक के लिये चाकू रखता है। आरोपी नारायण से पूछताछ मे बताया कि करीव 2
महीने पहले उसने दोस्त के जन्मदिन पर खटके बाले चाकू से केक काटा था जिसका विडियो वायरल
हो गया था। आरोपियो से चाकू लाने के संबंध मे व चाकू बाजी की घटना पर पूछताछ की जा
रही है ।
No comments:
Post a Comment