Monday, February 12, 2018

भोपाल के धोखाधड़ी के प्रकरण में 09 साल से फरार आरोपी, पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में,



इन्दौर- दिनांक 11 फरवरी 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, फरार एवं ईनामी अपराधियोंएवं स्थायी/फरारी वारंटियों की धरपकड हेतु विशेष प्रयास कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा जिला भोपाल के धोखाधड़ी के प्रकरण मे 09 वर्ष से फरार, एक स्थायी वारंटी को पकडनें मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा आज दिनांक 11.02.18 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर जिला भोपाल के धोखाधड़ी के प्रकरण लम्बे समय से फरार, एक वारंटी गुरूचरण सिंह पिता बलवीर सिंह निवासी मां अम्बिका नगर इन्दौर हाल म.नं. 26 23वीं बटालियन भदभदा रोड़ भोपाल को थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। आरोपी गुरूचरण सिंह जिला भोपाल के गांधीनगर थाने के धोखाधड़ी के प्रकरण, में पिछले 09 साल से फरार था। आरोपी गुरूचरण सिंह फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी भोपाल मे प्राप्त की थी, जिसकी शिकायत के आधार पर जांच करने पर आरोप सिद्व पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध थानागांधीनगर जिला भोपाल में आरोपी के विरूद्व 420,467,468 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी जब से ही प्रकरण में फरार चल रहा था, जिसे आज दिनांक 02.02.18 को पुलिस थाना एरोड्रम की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु, पुलिस थाना गांधीनगर भोपाल के सुपुर्द करने हेतु, उनसे संपर्क किया गया है।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री आर. डी. कानवा व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment