Saturday, February 24, 2018

अन्नपूर्णा क्षेत्र में पोस्ट आफिस एवं मेडिकल स्टोर में चोरी करने वाला एक आरोपी, पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल व चोरी गये 3000 रू एवं डीवीआर बरामद


इन्दौर- दिनांक 23 फरवरी 2018- इंदौर शहर में वाहन चोरी व नकबजनी के अपराधों व अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं पूर्व में हुई घटनाओं के आरोपियों की पतारसी हेतु कड़ी  व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह एवं  अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा एक शातिर चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
         पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में दिनांक 27.01.18 को मध्य रात में अन्नपूर्णा मुखय मार्ग प्रभु नगर इन्दौर ई.जी. मेडिकल की दुकान मे अज्ञात बदमाशो द्वरा शटर उचकार मोबाईल एंव नगदी चुराकर ले गये थे उक्त घटना पर अपराध क्र 46/18 धारा 457/380 भादवि का अपराध पंजीबध्द किया गया तथा दिनांक 27.01.18 की मध्य रात्रि को हीअन्नपूर्णा स्वीट्‌स के पास स्थित पोस्ट आफिस का ताला तोड़कर अंदर रखी लोहे की एक तिजोरी जिसमे नगदी 4 लाख रुपये व चिल्लर एंव कागजात तथा सीसीटीवी कैमरा की डीवीआर चुराकर ले गये थे। 
          उक्त घटना को गम्भिरता से लेते हुए एवं थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु, मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व बदमाशो व संदिग्धों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के लिये नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस.के.एस. तोमर द्वारा थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री बी.एल. मण्डलोई व उनकी टीम को निर्देशित किया गया था। आरोपियो की पतारसी की गई तथा विवेचना के दौरान थाना रावजी बाजार में चोरी के गिरफ्तारशुदा आरोपी महेन्द्र पिता भवानसिह मेहडा जाति भील 18 साल निवासी ग्राम छटवानी थाना टाण्डा जिला धार से थाना अन्नपूर्णा के उक्त अपराध के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करते आरोपी द्वारा अपने साथी करण भांबर के साथ मिलकर चोरी करना बताया। उक्त जानकारी के आधार पर थाना प्रभारी द्वारा एक टीम गठित कर, उसे प्रकरण में माल मश्रुका की बरामदगी एवं अन्य आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया। टीम द्वारा आरोपी के गांव ग्राम छटवानी टाडा पहुंच कर घटना में प्रयुक्तमोटर साईकिल करिज्मा नम्बर एमपी-09/क्युई-6415  एवं नगदी 3000 रू. तथा सीसीटीवी का डीवीआर जप्त किये गये है। घटना का मुखय आरोपी करण पिता मनोहर भांमर निवासी खड़ी अम्बा थाना टांडा जिला धार का फरार है, जिसकी टीम द्वारा तालश की जा रही है, जिसकी गिरफ्तारी से प्रकरण के माल मश्रुका की बरामदगी व अन्य प्रकरणों के बारें में जानकारी प्राप्त हो सकेगी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार शुदा आरोपी महेन्द्र से अन्य अपराधो तथा साथी करण के ठिकानो के बारे में पूछताछ की जा रही है।
          उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री बी.एल.मण्डलोई, उप निरी. के.पी. पाराशर, सउनि सखाराम जामोद, प्रआर. बृजभूषण, आर घनश्याम ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment