Saturday, February 24, 2018

क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड में ठगी के द्गिाकार फरियादियो के रूपये रिफण्ड कराए। पेटीएम, ऑक्सीजन वॉलेट, फ्यूचर पे, फ्रिचार्ज के माध्यम से हुए अवैध ट्रांजेक्द्गान से गये रूपये आवेदक को वापस लौटाए गये बैंक ओ.टी.पी लेकर ठगी करने वाले के ट्रांजेक्द्गान को बीच में रोक कर आवेदक को 24 घंटे में पुनः पैसे दिलवाए,




इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे बढ़ रही ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाओं पर अंकुश लगाने व ऑनलाईन फ्रॉड करने वाले अरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देद्गिात किया गया है।  उक्त निर्देद्गाों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो. युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रॉच की समस्त टीम के प्रभारियों को इस दिश में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड के संबंध में प्राप्त द्गिकायत आवेदन पत्र में त्वरित कार्यवाही कर आवेदको के पैसे पेटीएम, ऑक्सीजन, फ्यूचर पे वॉलेट व बैंक के माध्यम से गये हुए पैसों कोआवेदको के ऑनलाइन वॉलेट व बैंक खाते में री-फण्ड कराए गए है। क्राइम ब्रांच को प्रस्तुत शिकायतों में आवेदक रविन्द्र सिंह राजपूत को पेटीएम के माध्यम से 6000 रूपयें री-फण्ड हुए जबकी अन्य आवेदक पुष्पेन्द्र पाण्डेय को आक्सीजन वॉलेट के माध्यम से 12000 रूपये, स्मिता शर्मा का आक्सीजन वॉलेट के माध्यम से 46 रूपेय ,अद्गाोक परमार को पेटीएम के माध्यम से 5200 रूपये ,अभिषेक प्रितमानी को फ्यूचर पे के माध्यम से 20000 ,भूपेन्द्र सिंह को पेटीएम के माध्यम से 5020 ,निखिल परमार को फ्रिचार्ज के माध्यम से 10 रूपये, राजेद्गा वर्मा को ऑक्सीजन वॉलेट के माध्यम से 09 रूपये एवं राजेन्द्र सिरके को बैंक के ओटीपी से किये जा रहे ट्रांजेक्द्गान को बीच में रोक कर 7787 रूपये सफलतापूर्वक वापस दिलवाए गए है। 
          इन्दौर पुलिस की सायबर हेल्पलाईन के माध्यम से क्राइम ब्रांच द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही कर, इस प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाया जा रहा है तथा समय-समय पर लोगों को इस प्रकार के फ्रॉड से बचने के लिये जागरूक भी किया जा रहा है। इन्दौर पुलिस की सायबर हेल्पलाईन नंबरः- 7049124444, 7049124445  

No comments:

Post a Comment