Sunday, February 4, 2018

जुआं खेलते हुए 10 आरोपी, पुलिस थाना विजय नगर की गिरफ्त में।


इन्दौर-दिनांक 04 फरवरी 2018- शहर में अवैध रूप से संचालित हो रहें जुऐं व सट्‌टे की गतिविधियों पर अंकुश लगाने व आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनायारणचारी मिश्र द्वारा दिये गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वमी व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनोज राय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री जयंत राठौर के नेतृत्व में पुलिस थाना विजय नगर थाना प्रभारी श्री सुधीर कुमार दास व उनकी टीम द्वारा 10 आरोपियों को गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस थाना विजय नगर कों दिनांक 03.02.18 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की 218 श्रृद्धा कालोनी बर्फानी धाम के सामनें कुछ व्यक्ति हारजीत का दांव लगाकर जुआं खेल रहे है। उक्त सूचना पर मुखबिर पर पुलिस टीम का गठन कर, मौके पर पहुचें जहां पर कुछ व्यक्ति जुआँ खेलते हुए दिखे। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर 10 व्यक्तियो को पकडा गया जिनसें पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. विनोद पिता फुलचंदआरोठ उम्र 22 साल निवासी इंद्रीश नगर मुसाखेडी इन्दौर, 2. राजा पिता रामचंद्र कदम उम्र 28 साल निवासी 168 चौधरी पार्क मुसाखेडी इन्दौर, 3. संजय पिता मनोहर उम्र 25 साल निवासी अलोक नगर मुसाखेडी इन्दौर, 4. विनोद पिता घनश्याम आर्य उम्र 27 साल निवासी कृष्णबाग कालोनी इन्दौर 5. सजंय पिता जदराम हरण उम्र 25 साल निवासी 122 चौधरी पार्क मुसाखेडी इन्दौर, 6. अर्जुन पिता मांगीलाल अराठे उम्र 25 साल निवासी 218 श्रृद्धा श्री बर्फानी धाम इन्दौर, 7. श्याम पिता जगदीश उम्र 25 साल निवासी 21/19 इंद्रीश नगर मुसाखेडी, 8. मंकु पिता रमेश बरोदिया उम्र 23 साल निवासी शिव नगर मुसाखेडी, 9. मुलायम पिता घनश्याम उम्र 26 साल 21/19 इंद्रीश नगर मुसाखेडी, 10. विष्णु पिता जगदीश अमोले उम्र 29 साल निवासी 21/19 इंद्रीश नगर मुसाखेडी इन्दौर को पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें 10440 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें जप्त कियें गयें।  आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्र 86/18 धारा 13 जुआं एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

                उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर श्री सुधीर कुमार दास, उनि रश्मि पाटीदार, आर 3327नरेश चौहान, आर 3301 प्रणीत भदौरिया की सराहनीय भुमिका रही।

No comments:

Post a Comment