Sunday, February 4, 2018

नशा करनें के लिए वाहन चोरी करनें वालें दो वाहन चोर, पुलिस थाना विजय नगर की गिरफ्त में। आरोपियों के कब्जें से कुल 06 वाहन कीमत 1,70,000 रूपयें के जप्त कियें गयें।


इन्दौर-दिनांक 04 फरवरी 2018- शहर मे वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगानें व आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति पुलिस अधीक्षक पुर्व जोन-2 मनोज राय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री जयंत सिंह राठौर के द्वारा थाना प्रभारी विजय नगर श्री सुधीर कुमार दास के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
       उक्त निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी रोकनें के लिए नशा करनें के आदि संदेही लक्की पिता बद्रीलाल चौहान उम्र 22 साल नि. 512/2 मालवीय नगर इन्दौर और बिट्‌टू उर्फ रोहित पिता श्यामलाल माडव उम्र 22 साल निवासी सुदंर नगर इन्दौर को थानें लाकर पुछताछ करनें पर बताया कि वह नशा करनें के आदी है। नशा करनें के लियें वह वाहन चोरी कम दाम में बेच देतें थें। आरोपियों ने क्षेत्र सें 06 वाहन चोरी करना कबुल किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से06 मो. सा. क्र. 1. प्लेटिना एमपी 09 एमजेड 1241 कीमत 30 हजार रूपयें, 2. सीडी डिलक्स एमपी 09 एनयु 1776 कीमत 30 हजार रूपयें, 3. होंडा एक्टिवा न. एमपी 09 एसजी 6702 कीमत 15 हजार 4. हीरो पेशन एमपी 09 एनयु 1776 कीमत 10 हजार 5. सीडी डिलक्स एमपी 09 एनएस 3666 कीमत 10 हजार रूपयें 6. पल्सर एमपी 09 एमजी 2576 कीमत की जप्त कर अपराध क्र 21/18, 43/18, 83/18, 27/18, 41/18, 389/17 भादवि 379 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

       उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर श्री सुधीर कुमार दास, उनि आर एस डंडौतिया, आर देवेंद्र, आर सचिन की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment