इन्दौर-दिनांक 04 फरवरी 2018- शहर में अवैध मादक पदार्थो का कारोबार करनें
वालें आरोपियों की धरपकड करनें के लिए विशेष अभियान चलाकर आरोपियों के विरूद्ध
प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस
अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक ंिसह के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश
कुमार द्विवेदी द्वारा पुलिस थाना अन्नपुर्णा थाना प्रभारी श्री बी.एल.मंडलोई को
कार्यवाही करनें के लिए समुचित दिशा निर्देश दियें गयें।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान पुलिस
थाना अन्नपुर्णा पर दिनांक 03.02.18 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि
चाणक्यपुरी चौराहा पर सें एक वेन जिसका न. एमपी 09 बीए 1366 में अवैध रूप से गांजा
लें जा रहें है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी अन्नपुर्णा द्वारा पुलिस टीम का गठन
कर मौके पर पहुचें, जहा पर सें वेन एमपी 09 बीए 1366 को घेराबंदी
कर पकडा गया। वेन में सवार 7 व्यक्तियों को पकडा गया जिनसे पुछताछ करनें पर अपना
नाम 1. राहुल पिता लवकुश निवासी 69 सी संगम नगर इन्दौर, 2. प्रवीण पिता
रूपसिंह निवासीनरवल सांवेर, 3. अनुराग पिता जगदीश निवासी 16
लक्ष्मीपुरी कालोनी इन्दौर, 4. राजेश पिता नेमीचंद साहु निवासी
लक्ष्मीनगर कलोनी सगंम नगर इन्दौर, 5. नीरज पिता पकंज निवासी 27 संतमार्ग
गांधीनगर इन्दौर, 6. हेमंत पिता राजेश निवासी रविंद्र नगर इन्दौर,
7.
राजेश पिता ओम निवासी नरवल सांवेर रोड इन्दौर को पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा
आरोपियों के कब्जें से कुल 9 किलो गांजा कीमत 75000 रूपयें व एक वेन एमपी 09 बीए
1366 जप्त की गई। आरोपियों के विरूद्ध पुर्व में भी पुलिस थाना एरोड्रम, बाणगंगा
व मल्हारगंज में अपराध पंजीबद्ध है। आरोपियों के विरूद्ध थाना अन्नपुर्णा पर
एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
उक्त
कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अन्नपुर्णा बी.एल.
मंडलोई, सउनि रोहित डेविड, सउनि, सखाराम जामोद,
प्रआर
बृजभूषण सिंह, आर जितेंद्र पटेल, आर दिनेश सेंगर,
आर
सुदर्शन व आर अनिल की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment