Wednesday, January 17, 2018

अवैध रूप से गांजे की बिक्री करने वालें एक आरोपी पुलिस थाना भवंरकुआं की गिरफ्त में।



इन्दौर-दिनांक 17 जनवरी 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले एवं इनका नशा करने वालो आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री धनंजय शाह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक जुनी इन्दौर श्री बसंत मिश्रा के नेतृत्व मे थाना प्रभारी भवंरकुआ श्री शिवपालसिंह कुशवाह व उनकी टीम द्वारा 1 आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस थाना भवंरकुआ पर दिनांक 16.01.17 को मुखबिर के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सांवले रंग का जिसकी उंचाई लगभग पौने छः फीट की है। प्रतिक्षा ढाबे के सामनें खाली मैदान मे एक सफेद रंग की बोरी लिए हुए है, जिसमें अवैध मादक प्रदार्थ गांजा रखें हुए है। उक्त सुचना पर तत्काल कार्यवाही करतें हुए मौके पर पहुचें जहा पर एक व्यक्ति खडा मिला, जोपुलिस टीम कों देखकर इधर-उधर देखनें लगा तथा पुलिस का ध्यान भटाकनें लगा, जिसें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर अपना नाम कान्हा पिता देवचंद बलाई उम्र 25 साल निवासी राहुल गांधी नगर इन्दौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से 1 किलो 450 ग्राम सुखा गांजा जप्त किया गया। पुलिस थाना भवंरकुआं पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 42/18 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से अन्य पुछताछ की जा रही है।

                उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भवंरकुआं श्री शिवपालसिंह कुशवाह, सउनि रमेश सिंह कुशवाह, प्र.आर. 165 सुमेरसिंह, आर 3068  प्रदीप, आर 583 जितेंद्रसिंह परमार की महत्वपुर्ण व सराहनीय भुमिका रही।

No comments:

Post a Comment