इन्दौर-दिनांक
17 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 जनवरी 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 56 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 36
आरोपियों, इस प्रकार कुल 92 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
12
आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 17 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 16 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 08 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
13
गिरफ्तारी तथा 60 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 17 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 जनवरी 2018 को
13 गिरफ्तारी तथा 60 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस
द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऐं/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 जनवरी 2018-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 16
जनवरी 2018 कों 14.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सबनीश
बाग शिव मंदिर के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए
मिलें, समीर पिता कमाल बेग, हारून पिता जाकिर खान, अरबाज
बेग पिता रहीम बेग को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16
जनवरी 2018 कों18.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
सोमनाथ की जुनी चाल इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए
मिलें, मनोज पिता बाबूलाल शाक्यवार, मुकेश पिता सत्यनारायण को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16
जनवरी 2018 कों 19.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
सोलंकी पान सदन के सामनें छोटी खजरानी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त
मिलें, आई 544 एमआईजी इन्दौर निवासी अंकुश पिता आनंद राव को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2018 कों 14.30
बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कालका माता मंदिर के पीछे कल्याण
मिल मैदान मे कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं
खेलतें हुए मिलें, धीरू पिता हरविलास भदौरिया, ईश्वर
पिता मुन्नालाल मुखशिया, देवेंद्र पिता अशोक चौधरी, प्रदीप
पिता विजयसिंह जगरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते
बरामद किये गये।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2018 कों 18.45 बजे,
मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर सुखलिया गांव इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का
जुआं खेलतें हुए मिलें, विजय पिता अनारसिंह चौहान, राजा
पिता अनारसिंह चौहान, महेश पिता रामसिंह तवंर को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 960 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद किये
गये।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2018 कों 18.00
बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे क्रासिंग सुखलिया इन्दौर से
सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 101 सुखलिया गांव इन्दौर निवासी धर्मेंद्र
पिता बंशीलाल पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 800
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब/भांग
सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 17 जनवरी 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16
जनवरी 2018 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
रूस्तम का बगीचा इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 131
रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी अरूणउर्फ पकंज पिता ग्यारसीलाल को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16
जनवरी 2018 को 16.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
अरविंदो अस्पताल के सामनें इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम
भागिया काकड इन्दौर निवासी राजेश पिता बालुजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 16 जनवरी 2018 को 21.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर मिल अनाज मंडी पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास और नंदानगर
इंदौर से अवैध शराब/भांग ले जाते/बेचते हुये मिलें, 270 रूस्तम का
बगीचा इन्दौर निवासी लखन पिता सुंदरलाल माथनें और 171 नंदानगर इन्दौर
निवासी लोकेश पिता प्रहलाद सेन और जानू पिता भुरिया और ओमप्रकाश पिता रामेश्वर को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक केन अवैध शराब व 29 किलोग्राम अवैध
भांग जप्त की गयी।
पुलिस
थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2018 को 16.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुतार गली नगर निगम रोडइंदौर से
अवैध भांग ले जाते/बेचते हुये मिलें, 99 शाइन नगर मूसाखेडी इन्दौर निवासी सोनू
उर्फ टिटू पिता शिवराम खेडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग
जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
02
आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 17 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 16 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 11 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 71 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 17 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 जनवरी 2018 को
02 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 71
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिसद्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 जनवरी 2018-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 16
जनवरी 2018 को 12.15 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
श्रीराम नगर चौराहा छोटा बांगडदा रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
129
गरीब नवाज कालोनी दरगाह के पास इन्दौर निवासी अंतिम पिता मदनलाल बेने को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल
दिनांक 16 जनवरी 2018 को 17.55 बजें, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर आर टी ओ मेन रोड केशरबाग इन्दौर से अवैध हथियार लेकर
घूमते हुये मिलें, 258 बाबू घनश्याम दास नगर इन्दौर निवासी जितेंद्र
पिता चुन्नीलाल ठाकूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया
गया।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment