Thursday, December 14, 2017

पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्र के दो शातिर बदमाशों पर रासुका की कार्यवाही


इन्दौर-दिनांक 14 दिसम्बर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण रखने हेतु निर्देश दिये गये कि, क्षेत्र में सक्रिय गुंडे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावें एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हैं उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा ़क्षेत्र के दो शातिर बदमाशों लखन पिता धन्नालाल (30) निवासी कुम्हारखाड़ी इन्दौर एवं राधेश्याम उर्फ राधे पिता बद्रीलाल (26) निवासी 255 गोविंद नगर खारचा इन्दौर कों राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपीगण पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्र के कुखयात व शातिर बदमाश होकर लगातार अपराधिक गतिविधियों को अजांम दे रहे हैं। आरोपी लखन पर घर में घुसकर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, गाली-गलौच करने, अवैध वसूली, अवैध हथियार रखने जैसे विभिन्न प्रकार के एक दर्जन अपराध तथा आरोपी राधेश्यामउर्फ राधे पर घर में घुसकर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, गाली-गलौच करने, अवैध वसूली, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब, बलवा व लूट जैसे विभिन्न प्रकार के एक दर्जन अपराध पंजीबध्द है। पुलिस द्वारा इनके विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाने के उपरांत भी इसकी आपराधिक कृत्यों में कोई कमी नही आयी है। अतः इनकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें के लिये, अति.पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याम व नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्रीमती आरती सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाशों के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को रासुका के तहत केन्द्रीय जेल परिरूद्ध रखनें का आदेश दिया गया। जिसके परिपालन में आरोपी लखन व राधेश्याम उर्फ राधे को आज दिनांक 14.12.17 को पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्रीतारेश कुमार सोनी व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment