इन्दौर-दिनांक
14 दिसबंर 2017- अपराधों की रोकथाम हेतु म.प्र. शासन द्वारा
अति महत्वकांक्षी योजना डायल-100 संचालन किया जा रहा है, जिसका दुरूपयोग
कर गलत सूचना देने वाले एक व्यक्ति के विरूद्ध, पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा वैधानिक
कार्यवाही की गयी है।
दिनांक 14.12.17 को डायल-100 के
माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि, सुदामा नगर सेक्टर ई में एक मकान में
कुछ बदमाश घुसे हुए है, जो कोई अवैघानिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले
है। उक्त सूचना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए, तत्काल पुलिस
मौके पर पहुंची और उक्त मकान की बारीकी से तस्दीक की गयी, परंतु सूचना गलत
पायी गयी। जिस पर डायल-100 को गलत सूचना देने वाले व्यक्ति को
मोबाइल नंबर के आधार पर ढूंढा गया तो वह अमित पिता दौलतराम वीरवानी उम्र 30
साल निवासी 808, द्वारकापुरी 60 फीट रोड़ इन्दौर
निकला, जिसे पुलिस द्वारा पकड़ा गया।
अमित ने गलत सूचना देकर, अपराधों
की रोकथाम हेतु म.प्र. शासन की अति महत्वकांक्षी योजना डायल-100 का
दुरूपयोग किया है। अतः आरोपीअमित के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर, कल
उसे माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा। भविष्य में भी पुलिस कंट्रोल रूम,
डायल-100 के
जरिये गलत सूचना देकर, लोगों को परेशान करने वाले व्यक्तियों के
विरूद्ध इसी प्रकार उचित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
No comments:
Post a Comment