Thursday, December 14, 2017

पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए 5 बदमाश, पुलिस थाना कनाड़िया की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 14 दिसबंर 2017- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैधानिक गतिविधियों अंकुश लगानें के लिये अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्रीअवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाने वाले 5 बदमाशों को हथियारों सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
इसी तारतम्य में दिनांक 13.12.17 की रात्रि में पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि, थाना कनाड़िया क्षेत्रान्तर्गत पांच लोग हथियारों से लैस होकर डकैती डालने की योजना बना रहे है तथा कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मनोज राय व नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री गोपालसिंह धाकड़ द्वारा थाना प्रभारी कनाड़िया श्री एम.एल. चौहान के नेतृत्व में टीमों को लगाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। टीमों द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी तो वहां पर 5 बदमाश, कनाड़िया रोड़ स्थित पाटीदार पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते हुए मिलें, जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपियों ने अपने नाम 1. अशफाक उर्फ गजनी पिता कल्लू पठान (30) निवासी अशरफी कालोनी खजराना इन्दौर, 2. आमिर अली पिता जफर अली (24) निवासी 83 मैजेस्टिक नगरखजराना इन्दौर, 3.आफताब उर्फ आशु उर्फ बाबा पिता रसीद शेख (20) निवासी गोल चौराहा आजाद नगर इन्दौर, 4. सद्‌दाम पिता अब्दुल अजीज (24) निवासी 153 पटेल नगर खजराना इन्दौर तथा 5. मोहम्मद महिवाल पिता मोहम्मद नजीर (30) निवासी बाबा मसब नगर बड़ले के पास खजराना इन्दौर बताया। आरोपियों के कब्जे से दो धारदार छुरे, एक गुप्ती, एक तलवार तथा एक लोहे की रॉड जप्त की गयी। पकड़े गये बदमाश शातिर अपराधी होकर, आरोपी सद्‌दाम के विरूद्ध लूट के 2 अपराध, आरोपी गजनी के विरूद्ध मारपीट, चोरी आदि के कुल 9 अपराध तथा आरोपी आफताब उर्फ आशु के विरूद्ध मारपीट व चोरी के 3 अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर, अपराध धारा 399,402 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।

उक्त त्वरित कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कनाड़िया श्री एम.एल. चौहान व उनकी टीम के उनि सुरेन्द्र सिंह सिंगाड़, उनि ओमप्रकाश बड़ोनिया, सउनि सुनिल रैकवार, आर. 567 जीशान अहमद, आर. 3474 अवधेश, आर. 2124 बालुसिंहतथा आर. 2269 मोहन पाटीदार का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment