Thursday, December 14, 2017

अवैध शराब सहित आरोपी, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 14 दिसबंर 2017-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध शराब तथा नशीले प्रदार्थ की तस्करी जैसी अवैधानिक गतिविधियों अंकुश लगानें के लिये अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा 7 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैध शराब तथा नशीले प्रदार्थ की तस्करी करने वाले एवं क्रय विक्रय करने वालों पर सतत्‌ निगाह रख, ऐसी अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री मनोज रत्नाकर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई की जीएनटी मार्केट स्थित झोपड़ पट्टी में एक व्यक्ति अवैध शराब कीपेटिया रखे है। सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर जीएनटी मार्केट झोपड़ पट्टी से आरोपी दीपक पिता रामसिंह डोडवा उम्र 27 वर्ष निवासी जीएनटी मार्केट झोपड़ पट्टी इंदौर को पकड़ा गया तथा इसके कब्जे से देशी शराब की कुल 7 पेटी किमती 20000/-रूपये की जप्त कर आरोपी के विरूध्द 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की जाकर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उनि. अक्षय खडिया, प्रआर. राकेश सिंह तथा आर. आरिफ खान की सराहनीय भूमिका रही ।


No comments:

Post a Comment