इन्दौर-दिनांक
01 दिसबंर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 48 आरोपियो को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
01 आदतन व 11
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
01 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 नवंबर 2017 को शहर
में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को
गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
13 गैरजमानती,
17 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 01 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 नवंबर 2017 को 13 गैर जमानती, 17
गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिला 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
01 दिसबंर 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 नवंबर 2017 कों 23.30
बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर सुगनी देवी ग्राउंड खण्डहर के पास
और मोती बाबा मंदिर के पीछे जनता क्वाटर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त
मिलें, 305/5 नेहरू नगर इन्दौर निवासी बब्लु उर्फ हितेश पिता नरेंद्र कोडंला
और 12/सी अर्जुनपुरा लालबाग गेट के सामनें इन्दौर निवासी सचिन पिता सुरेश गंगवानी
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 30 नवंबर 2017 कों 23.00 बजें, मुखबिर
सेमिली सुचना के आधार पर मंगलसिटी के पीछे विजय नगर इन्दौर से सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 61 न्यु चित्रा नगर मालविय नगर इन्दौर
निवासी दीपक पिता कैलाश नरवरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व
सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
01 दिसबंर 2017- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 30 नवंबर 2017 को 20.45 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर जगजीवन रामनगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें, 307 जगजीवन नगर इन्दौर निवासी मोहनी पिता तुलसीराम को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
01 दिसबंर 2017-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 30 नवंबर 2017 को 11.30 बजें,
मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर हेमिल्टन रोड अखाडे के पास इन्दौर से अवैध हथियारलेकर
घूमते हुये मिलें, 401 शीलनाथ केम्प कुलकर्णी का भट्टा हाल मुकाम
27, 28 नंदलालपुरा इन्दौर निवासी सन्नी उर्फ दिनेश पिता जगदीश बोकरे को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 30
नवंबर 2017 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बेकरी
वाली गली नारायण सेठ कम्पाउंड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
441
बेकरी गली इन्दौर निवासी नरेश पिता जगदीश सुनहरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक गडासा जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 01 दिसबंर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी
मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 63 आरोपियों को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
07 आदतन व 07
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 01 दिसबंर2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 नवंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 07 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
22 गैर जमानती,
24 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 01 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत
में कल दिनांक 30 नवंबर 2017 का 22 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी
तथा 80 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में,
न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित
02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
01 दिसबंर 2017- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 30 नवंबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम
गुलावट का मोड हातोद और कमल की दुकान के सामनें नाहरखेडाहातोद इन्दौर से अवैध शराब
ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम लोडिया बेटमा इन्दौर निवासी
सुभाष पिता मोहन और ग्राम नाहरखेडा हातोद इन्दौर निवासी मल्लु पिता सुनेरसिंह को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
01 दिसबंर 2017-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 30 नवंबर 2017 को 15.00 बजें,
मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर वर्धमान नगर सेंट ज्योति कांवेट स्कुल वाली गली इन्दौर
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 50 वर्धमान नगर बी सेक्टर पावर हाउस के
पास इन्दौर निवासी सोनु पिता मोतीराम सुरागे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से एक चाकु जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment