इन्दौर-दिनांक
01 दिसबंर 2017- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों
में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन
में अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही
केयर फॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित
कार्यवाही करने हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस
थाना आजाद नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज
कराई कि मै एक गृहणी हुं। और मेरी उम्र 41 साल है पिछले कुछ माह से मेरे मोबाईल
नंबरो पर अलग अलग राज्यों के नम्बरो से कोई अज्ञात व्यक्ति कॉल कर अश्लील बातें कर
रहा है। और साथ ही मेरे द्वारा मना करनें पर गाली गलौज कर रहा है जिससें पुरा
परिवार परेशान हो रहा है। उक्त अज्ञात मोबाईल धारक रात्री को ही कॉल करके गाली
गलौज कर रहा है।
उक्त
शिकायत पर व्ही केयर फॉर यु इन्दौर द्वारा त्वरीत कार्यवाही करतें हुए मोबाईल धारक
8440455175 और 9111745107 का धारक शुभम पिता बाबुलालजी बारेसा उम्र 20 साल निवासी
सी/6 वाल्मिकि कालोनी इन्दौर को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना आजाद नगर
के सुपुर्द किया गया है। आरोपी शुभम से पुछताछ करने पर बताया कि मै वर्तमान में
नगर निगम मै कर्मचारी हु, मेरे पिताजी नगर निगम मे दरोगा है। हम
लोग पॉच भाई बहन है औरमेरा जन्म इन्दौर मे
ही हुआ है मेने 12 वी पास की है।
मेरे
द्वारा प्ले स्टोर से एक
application का उपयोग कर आवेदिका कों कॉल करता था। प्रिमो
एप्लीकेशन द्वारा काल करने पर हर बार अलग अलग राज्यो के नम्बर आवेदिका के पास आता
था। जिसे आवेदिका को लगता था कि अन्य राज्यों से कोई आज्ञात व्यक्ति फोन पर गाली
गलोज कर रहा है।
No comments:
Post a Comment