Wednesday, November 15, 2017

सुपारी किलर सुमेर व उसका सहआरोपी कुखयात बदमाश मनोज बामनिया क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में, आरोपी एमआईजी थाने के अपराध में चल रहे थे फरार


इन्दौर-दिनांक 15 नवम्बर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध आपराधिक प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) इंदौर श्री अमरेन्द्रसिहं द्वारा क्राइम ब्रांच की टीमों को ऐसे फरार अपराधियों की गिरफ्तारी करने के लिए योजनाबद्ध तरीके कार्य करने हेतु लगाया था।

इसी कड़ी में मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिलने के पर क्राईम ब्रांच एवं थाना एमआईजी की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी सुमेर पंडित पिता मुकुट त्रिवेदी निवासी जगजीवन राम नगर इंदौर एवं मोहन बामनिया पिता देवीसिहं नि. 258 वेंकटेश विहार थाना एरोड्रम इंदौर को पकड़ा गया। सुमेर पंडित तथा मोहन बामनिया इंदौर शहर के कुखयात अपराधी है इनके विरूद्ध विभिन्न थानों मे मारपीट, हत्या का प्रयास, मकान खाली करवाने हेतु धमकी देने के कई अपराध पंजीवद्ध है तथा ये आरोप, शाकिर चाचा गिरोह के सक्रिय सदस्य है और ये शहर मे मकान खाली कराने हेतु लोगो को धमकाकर पैसा वसूल करते है। आरोपीगणों के विरुद्ध मकान खाली करवाने के संबंध मे धमकी देने का प्रकरण थाना एमआईजी पर पंजीवद्ध है, आरोपी सुमेर कुछ समय पूर्व ही राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जेल से छूटा है तथा घर से फरार रहकर मकान खाली कराने का काम कर रहा था। आवेदक की शिकायत पर थाना एमआईजी पर सुमेर के विरुध्द अपराध पंजीवद्ध हुआ है। आरोपीगणो के विरुद्ध इदौर शहर में आम जनता में दहद्गात फैलाने धमकाने कि शिकायतें अन्य थानो पर भी प्राप्त हो रही थी। अतः इनकी अपराधिक गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए, जिला दण्डाधिकारी इंदौर द्वारा दोनों आरोपियों सुमेर पंडित तथा मोहन बामनिया को भोपाल जेल मे निरुद्ध करने का आदेश दिया गया है, जिसके के पालन मे दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर भोपाल जेल निरुद्ध किया गया है। आरोपी सुमेर पंडित फरारी के दौरान पुष्करजी, अजमेर, सावरियाजी, आदि क्षेत्रो मे रहकर फरारी काट रहा था। हाल ही मे इंदौर आया था, जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

No comments:

Post a Comment