इन्दौर-दिनांक
15 नवंबर 2017- शहर में अवैध मादक पदार्थो का व्यापार करनें वालें आरोपियों पर अंकुश
लगाकर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गये। उक्त निर्देश
के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो. युसुफ कुरैद्गाी के मार्गदर्शन
मेंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम
ब्रॉच की टीम कों नशे की गोलियों की बिक्री के कृत्य में लिप्त लोगों पर कार्यवाही
करने हेतु लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए क्राईम
ब्रांच की पुलिस टीम कों मुखबिर के माध्यम से सुचना मिली की पान व किराने की
दुकानों पर भांग मिश्रित नशे की मुनक्का सनन गोलियॉ बेची जा रही है, जो
आसानी से स्कूली बच्चों को उपलब्ध हो जाती है। जिनका बच्चों के स्वास्थ्य पर
हानिकारक प्रभाव दृष्टिगोचर हो रहा हैं। उक्त सुचना पर पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली के साथ संयुक्त
कार्यवाही की गई, जिसमें स्कूली बच्चों की मदद से निम्न दुकानोः-
1. अग्रवाल पान भंडार से ओमप्रकाश पिता दुर्गालाल अग्रवाल 48 साल नि. 18 नार्थ
हाथीपाला, 2. किद्गाोर पान भंडार से भूपेन्द्र पिता मनोहर विशवकर्मा 20 साल नि.
67 सियागंज, 3. चौरसिया ब्रदर्स पान दुकान से विशाल पिता
दिलीप चौरसिया 37 साल नि. 11/1 महारानी रोड तथा 4. सियागंज स्थित राधा ट्रेडर्स से
सौरभ पिता वीरेन्द्र पटेल 18 साल नि. राधा सियागंज इंदौर पर दबिश देकर उक्त
दुकानों पर से 1-1 किलो ग्राम के 12 डिब्बे जिनका वजन लगभग 12 किलो ग्राम अवैध नशीली
मुनक्का व सनन गोली बिना लाईसेंस के बेचते हुये पकडकर बरामद किया गया। जिस पर से
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा अप.क्र.-550, 551, 552,
553,/2017
धारा-34(1) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस टीम
द्वारा किन-किन दुकानों पर नशे की मुनक्का गोली अवैध रूप से बेची जा रही है,
इनका
पता लगाया जा रहा है। वर्तमान में बच्चों को नद्गो के दुष्परिणाम व बुरी लत से
बचाने हेतु पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर इस हेतु कड़ा रूख अपनाते हुये सखत से
सखत कार्यवाही की जाना सुनिश्चित की जा रही है।
पुलिस टीम द्वारा ऐसी पान व किराने की दुकानें
जिन पर भांग मिश्रित नशे की गोलियॉ, मुनक्का सनन व अन्य उत्पाद जो नशे हेतु
प्रयुक्त किये जाते है बेची जा रही है, उनके खिलाफ उचित वैधानिक कार्यवाही की
जायेगी ।
No comments:
Post a Comment