Wednesday, November 8, 2017

जिला बदर बदमाश, एक फरार आरोपी के साथ, जहरीली शराब सहित पुलिस थाना परदेशीपुरा की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 08 नवम्बर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण रखने हेतु निर्देश दिये गये कि, क्षेत्र में सक्रिय गुंडे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावें एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हैं उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा एक जिला बदर बदमाश को उसके साथी के साथ, जहरीली शराब सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना परदेशीपुरा की टीम को दिनांक 07.11.17 को मुखबिर के माध्यम से  सूचना प्राप्त हुई कि, थाना क्षेत्र का जिलाबदर अपराधी शुभम पिता सभाजीत उर्फ शिवाजीत उपाध्याय उम्र 22 साल  नि. 318 जनता क्वार्टर इंदौर, अपने साथी शशांक पिता हरिकुमार कौशल उम्र 25 साल नि. 131/2 सर्वहारा नगर इंदौर के साथ एन.टी.सी. ग्राउण्ड मे जहरीली शराब बेचने के लिये ले जा रहा है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी परदेशीपुरा द्वाराएक टीम को मौके पर रवाना किया गया, टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर दोनो आरोपियो को 5-5 लीटर की जहरीली देशी शराब ले जाते हुये पकड़ा गया। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके विरुध्द अपराध धारा 49 ए/34 आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है।
                पकड़े गये दोनों आरोपी, क्षेत्र के शातिद बदमाश है। आरोपी शुभम पंडित को अति. जिला दण्डाधिकारी के आदेश दिनांक 29.08.17 से 6 माह के लिये जिलाबदर किया गया था, जो कि उक्त जिलाबदर अवधि का उल्लघंन कर, क्षेत्र में घूम रहा था, जिससे इसके विरुध्द धारा 14 म.प्र. रा.सु.अधि. का अपराध पृथक से पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
                आरोपी शंशाक भी एक शातिर बदमाश है, जिसकी अपराध क्र. 415/17 धारा 327,324,294,506 भादवि में गिरफ्तारी शेष थी। आरोपी एन.एस.ए. से छूटने के बाद फरार हो गया था, जिसे उक्त अपराध मे भी फार्मल गिरफ्तार किया गया है। सभी प्रकरणो मे दोनो आरोपियो को आज माननीय न्यायालय मे पेश किया जावेगा।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री राजीव त्रिपाठी व उनकी टीम के उनि. कमलकिशोर, प्रआऱ. 779 अनिल,आर. 2041 जगदीश तथा आर. 3732 राघवेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment