Friday, October 13, 2017

क्षिप्रा व लसूडिया थाना क्षेत्र के गोडाउनो से आईल की पेटियां चोरी करने वाले गिरोह का मास्टर मांइड, क्राईम ब्राँच इन्दौर की गिरफ्त में विडोल, इएलएफ एवं गल्फ आईल के गोडाउन से चोरी गया 10 लाख का आईल बरामद तथा वारदातों में प्रयुक्त की जाने वाली ''दो'' चार पहिया वाहन भी जप्त चोरी का आईल सस्ते दामो मे खरीदने वाला आरोपी जीवन तंवर भी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 13 अक्टूबर 2017-द्गाहर में अपराध नियत्रंण हेतु, शहर मे हो रही चोरी व नकबजनी के अपराधो पर अंकुश लगाने व आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा दिये गये। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीमों के प्रभारीयों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की एक व्यक्ति एक लोडिंग गाडी मे चोरी का आईल बेचने के लिये सूलाखेडी रोड तरफ जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच व्दारा पुलिस चौकी मांगलिया के साथ कार्यवाही करतें हुए मौके पर पहुंचे जहाँ मुताबिक सूचना के एक गाडी आती दिखी जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर रोका तथा गाडी को चेक करने पर उसमे आईल की पेटी रखी मिली। पुलिस टीम द्वारा चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम जीवन पिता कालूसिंह तंवर उम्र 38 साल नि. माँ शारदा नगर सुखलिया इन्दौर का होना बताया। जिससे आईल के डिब्बों के संबंध मे पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नही मिलनें पर पूछताछ हेतु पुलिस टीम द्वारा चालक को मांगलिया चौकी लेकर गये। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर बताया कि उसे यह आईल की पेटी संतोष चौहान ने बेची है। चालक द्वारा बताये अनुसार पुलिस टीम द्वारा आरोपी संतोष चौहान पिता रामकिशन चौहान उम्र 25 साल नि. बजरंग नगर कांकड नियर देवास नाका को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गयी। तो उसके व्दारा बताया गया की उसने अपने साथी राहुल, संतोष, मुकेश उमराव के साथ मिलकर अगस्त माह मे सेंटर पाईंटके पास स्थित गल्फ आईल के गोदाम से गल्फ आईल की बाल्टियॉं, इनवर्टर व दौ बैटरी व थाना लसुड़िया क्षेत्र के एसआर कंपाउण्ड स्थित विडोल कंपनी के गोदाम मे अगस्त माह मे आईल के डिब्बे चोरी करना तथा सितंबर माह मे एसआर कंपाउंड स्थित ईएलएफ आईल कंपनी के गोदाम मे से आईल के डिब्बे चोरी करना बताया। संतोष ने पूछताछ पर बताया की उसका साथी राहुल नि. रविदास नगर एसआर कंपाउंड स्थित एक्साइड बैटरी के गोदाम  पर ड्रायवरी का काम करता था तथा उसी कंपनी की गाडी टाटा एस क्रमांक एमपी 09/सीजी 6448 चलाता था। गोदाम से बडे बडे आईल की पेटी व बाल्टी का माल चोरी करने के पश्चात उक्त गाडी टाटा एस क्रमांक एमपी 09 सीजी 6448 से ही चोरी के माल को लेकर जाते थे। राहुल नि. रविदास नगर उक्त सभी आईल कंपनी के गोदाम मे पहले ड्रायवरी कर चुका है, उसे गोडाउन के अन्दर रखे माल की संपूर्ण जानकारी रहती थी तथा जिन गोदाम के शटर मे सेंटर लाक नही होता था, उसी गोदाम को वह अपना निशाना बनाते थे। गोदाम के शटर को वह टामी से उचकाकर अन्दर प्रवेश कर माल चोरी करते थे। तथा उसी गोडाउन के दूसरे शटर जो की अन्दर से लाक रहता था उसकी चाभी गोडाउन केअन्दर ही रखी होती थी। इस जानकारी का फायदा उठाकर राहुल दूसरे शटर को आसानी से खोलकर चोरी की गयी आईल की पेटी को टाटा एस गाडी मे डालकर ले जाता था। आईल चोरी करने के बाद संतोष ने कुछ माल अपने घर पर रख लिया था तथा ज्यादातर आईल की पेटियॉ जीवन पिता कालूसिंह तंवर उम्र 38 साल नि. माँ शारदा नगर सुखलिया इन्दौर को बेच दिया करता था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी संतोष व जीवन से गल्फ आईल की 1015 लीटर की करीब 43 बाल्टीयाँ, 3 ड्रम 50 लीटर के, एक माईक्रोटेक कंपनी का इनवर्टर, दो बैटरीयाँ फोटो लाईट कंपनी की, 36 पेटी विडोल आईल की, 26 पेटी ईएलएफ आईल की कुल मश्रुका कीमती करीबन 10 लाख का बरामद किया गया है तथा आरोपीगण को विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया है। आईल की एक पेटी मे 900 एमएल की 20 बोतल होती है एक बोतल की कीमत करीब 300 रुपये हैं तथा एक पेटी करीब 6000 रुपये की है।
       आरोपी संतोष चौहान उर्फ संतोष टुन्डा ने पूछताछ पर बताया कि वह मूलतः बिहार के छपरा जिले का रहने वाला है, तथा कई साल पहले इन्दौर रहने आया था। वह पहले एक बार वर्ष 2011 मे लसूडिया थाने मे चोरी मे बन्द हो चुका है तथा जेल से छूटने के बाद वह महाराष्ट्र रहने चला गया था। 6 माह पहले ही वापस इन्दौर रहने आया था तथा हम्माली का काम एसआर कंपाउंड स्थित गोदामों पर करने लगा था। वहीं काम करने के दौरान उसकी पहचान राहुल नि. रविदास नगर, मुकेश, संतोष, राहल नि. महू, उमराव से हुयी थी। आरोपियों द्वारा पहचान होने के बाद गैंग बनायी तथा आईल गोदाम की संपूर्ण जानकारी होने का फायदा उठाकर इनके व्दारा लगातार चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया गया। आरोपी संतोष टून्डा ने बताया की उसके साथी 1. राहुल चौहान पिता राजेश चौहान उम्र 38 साल, नि. राहुल गांधी नगर इंदौर, 2. मुकेश पंवार पिता किशोर आयु 20 वर्ष निवासी म.नं.143 रविदास नगर लसूडिया इन्दौर, 3. राहुल मालवीय पिता धनसिंह आयु 25 वर्ष निवासी म.नं.136 रविदास नगर इन्दौर, 4. संतोष ठाकुर पिता गोपाल ठाकुर आयु 28 वर्ष निवासी कब्रिस्तान के पास रविदास नगर इंदौर को लसुडिया पुलिस ने डकैती की योजना बनाने के अपराध मे गिरफ्तार किया है। अन्य सभी आरोपी वर्तमान मे जेल मे निरुध्द है।
         आरोपी जीवन तंवर ने पूछताछ पर बताया की वह मूलतः ग्राम निमोली जिला धार का रहने वाला है तथा विगत 13सालों से इन्दौर मे मां शारदा नगर स्थित स्वयं के निजी मकान मे रह रहा है। आरोपी के पिता गाँव निमोला मे खेती करते थे जिनका देहान्त वर्ष 2006 मे हो गया था। आरोपी का एक भाई है लोकेन्द्र सिंह तंवर जो की सेन्टर पाइंट पर काजू की फैक्टरी पर काम करता है। आरोपी जीवन ने संतोष से आईल की पेटियां व बाल्टी खरीदी थी जो की उसके निजी मकान के छत पर बने रुम मे रखी थी। आरोपी जीवन वर्तमान मे नवलखा स्थित राठी आईल मार्केटिंग की आईल की दुकान पर काम करता है। आरोपी जीवन ने संतोष को चोरी करने के लिये अपनी ओमनी वैन क्रमाँक एमपी 09 बीडी 7092 दी थी। आरोपी जीवन से उसकी ओमनी वैन भी पुलिस के द्वारा जप्त की गयी है साथ ही घटना में प्रयुक्त टाटा एस वाहन क्र. एमपी 09/सीजी 6448 को भी पुलिस अभिरक्षा में निरूद्ध किया गया है, अपराध मे शामिल अन्य आरोपी जेल मे निरुध्द हैं तथा आरोपीगणों को पुलिस रिमाण्ड लेकर विस्तृत पूछताछ करेगी।

आरोपियों द्वारा किये जाने वाले अपराधों की सूचीः-



No comments:

Post a Comment