Saturday, October 14, 2017

गाड़ियो के लोन के नाम पर दस लाख से भी अधिक रूपयों का गबन कर, धोखाधाडी करने वाला फरार आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 14 अक्टूबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में लोन दिलाने के नाम पर लोंगों के साथ धोखाधड़ी कर रूपयें हड़पने व अन्य प्रकार के धोखाधड़ी के अपराधों पर अंकुश लगाने व ऐसे अपराधियों की धरपकड़ कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अति पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्राँच की टीमों को  इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिये गये थे।
इंदौर शहर मे कीमती गाडियो पर हो रहे फर्जी लोन व गबन पर रोक लगाने के लिये शहर व आसपास के क्षेत्र में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा कार्यवाही करने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी क्रम में क्राईम ब्रांचकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि, सतगुरू परिणय के नाम से सी-21 माल के सामने इन्दौर में रीजनल कलेक्शन कम्पनी का ऑफिस है जो वास्तव में मेसर्स टी.व्ही.एस. क्रेडिट सर्विस लिमिटेड कम्पनी होकर एक गैर बैकिंग वित्तीय संस्थान है, लेकिन यह निजी वित्तीय सेवा (लोन) कर्ज बॉटने का करोबार करती है। उपरोक्त कंपनी के द्वारा एक अन्य कंपनी मेसर्स स्मार्ट सिम साल्यूशन पता आर.डी-113114 श्री वर्धन काम्प्लेक्स, 4 आर.एन.टी मार्ग इन्दौर पर स्थित है, के साथ करार किया गया था जिसके अनुबंध में यह लेख किया गया था कि वित्तीय सेवाओं के कारोबार में उल्लेखित कंपनी सहयोगी के रूप में कार्य करने के लिये अधिकृत है जिसके प्रोपराईटर महेन्द्र पिता रणधीर सिंह परिहार है।
इनकी अनुबंध की शर्तों के अनुसार मेसर्स स्मार्ट सिम साल्यूशन कंपनी में ऋण चाहने के लिये आवेदन करने वाले लोंगों का आवेदन पत्र प्राप्त कर इस कंपनी के द्वारा टी.व्ही एस क्रेडिट सर्विस लिमि. कंपनी को आवेदन भेजने पर उसके व्दारा जाँच कर ऋण (लोन) दिया जाता था एवं ऋण राशि का पैसा टी.व्ही एस क्रेडिट सर्विस लिमि. कंपनी के द्वारा मेसर्स स्मार्ट सिम साल्यूशन जिसका प्रोपराईटर महेन्द्र पिता रणधीर सिंह परिहार हैके एच.डी.एफ.सी बैंक खाते मे जमा करा दिया जाता था। बाद में मेसर्स स्मार्ट सिम साल्यूशन कंपनी व्दारा चाहे गये आवेदको को ऋण उपलब्ध करवाती थी। मेसर्स स्मार्ट सिम साल्यूशन के मालिक महेन्द्र पिता रणधीर सिंह परिहार ने टी.व्ही एस क्रेडिट सर्विस लिमि. कंपनी के द्वारा स्वीकृत कर दिये गये लोन की राशि लोन चाहने वाले आवेदको को नही दी एवं बीच मे ही कम्पनी के 10,50,000 रूपये हडप कर अमानत मे खयानत करके धोखाधडी की है।
       मेसर्स स्मार्ट सिम साल्यूशन के मालिक महेन्द्र पिता रणधीर सिंह परिहार ने टी.व्ही एस क्रेडिट सर्विस लिमि. कंपनी से प्राप्त लोन की राद्गिा को (बजाय लोन के लिये प्राप्त आवेदन पत्रों के आवेदको को प्रदाय करने के) स्वयं के द्वारा उपयोग व उपभोग में सपंरिवर्तित कर लिया गया है। टी.व्ही एस क्रेडिट सर्विस लिमि. कंपनी ने बताया कि कंपनी द्वारा प्राप्त आवेदकों के दस्तावेजों के आधार पर उसके द्वारा लगभग 10 लाख 50 हजार रू की राद्गिा मेसर्स स्मार्ट सिम साल्यूशन के मालिक महेन्द्र पिता रणधीर सिंह परिहार के खाते में जमा कराई गई थी जो संबंधितों को लोन स्वरूप प्रदाय की जानी थी लेकिन महेन्द्र सिंह द्वारा उपरोक्त राद्गिा संबंधितों को नहीं पहुॅचाईगई है।
महेन्द्र पिता रणधीर सिंह परिहार मूल रूप से स्थाई निवासी ग्राम कादरपुर जिला विदिशा का रहने वाला है तथा वर्तमान में 80-न्यू गौरी नगर इन्दौर मे किराये के मकान में निवास करता है। इस कृत्य के संदर्भ में पुलिस थाना तुकोगंज मे लेखी आवेदन पर से अपराध क्र. 434/2017 धारा 406 भा.द.वि का पंजीबद्ध किया गया था जिसमें आरोपी की तलाश काफी समय से की जा रही थी जो आज दिनांक तक फरार था। उपरोक्त आरोपी को क्राईम ब्राँच की टीम द्वारा मुखबिर के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर पकडा गया है, जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना तुकोगंज के सुपुर्द किया गया है।


No comments:

Post a Comment