Saturday, October 14, 2017

लोडिंग आटो से अवैध भांग की तस्करी करने वाले पॉच आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 14 अक्टूबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इन्दौर शहर व्दारा शहर मे अवैध नशे के कारोबार, अवैध शराब, गांजा, भांग, अफीम आदि अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मेअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की टीमों को दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिये गये।
      क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा इंदौर शहर में अवैध नशे की अवैधानिक गतिविधियों व मादक पदार्थो का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसने के लिये मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इस दौरान टीम को मुखबिर के माध्यम से आजाद नगर क्षेत्र में अवैध भांग के संबंध में सूचना मिली, जिसके आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना आजाद नगर एवं क्राईम ब्रॉच की टीम द्वारा संयुक्त रुप से थाना आजाद नगर क्षेत्र में एक लोडिंग आटो रिक्शा जिसका नं. एमपी-09/एलक्यू-3651, को संदेह होने पर आटो रोक कर चालक से पूछताछ की व आटो की तलाशी ली तो, उसमें आठ बोरो मे भांग भरी हुई मिलीं, जिसका वजन लगभग 150 किलोग्राम है। पुलिस टीम द्वारा आटो में बैठे पॉच लोगो उक्त भांग के संबंध में पूछताछ करने पर कोई लायसेंस आदि नहीं पाया गया। पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम- 1. अब्दुल अजीज उर्फ अज्जु पिता अब्दुल लतिफ उम्र 55 साल निवासी 62 नूरी नगर स्कूल के सामने आजाद नगर इंदौर, 2. नासीर हुसैन पिताअब्दुल लतिफ कुरैद्गाी उम्र 35 साल नि 38 कडावघाट इंदौर, 3. अमजद पिता अयूब खान उम्र 35 साल नि. नाहर शाह नगर-बी खजराना इंदौर, 4. मो. असलम पिता अब्दुल कादर उम्र 29 साल नि. पिजांरा वाखाल बम्बई बाजार इंदौर तथा 5. बब्बलू उर्फ अजहर पिता अब्दुल बकिल सेख उम्र 19 साल नि. मदिना मस्जिद के पास चंदन नगर इंदौर. का होना बताया। टीम द्वारा उक्त सभी आरोपियों को अवैध भॉग के साथ पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। इस धरपकड में आरोपितों के साथ का एक व्यक्ति जिसका नाम इखितयार नि. अखाडे के पास कडावघाट इंदौर है निकल कर भागने मे सफल रहा जिसकी पुलिस द्वारा तलाद्गा जारी हैं।
      उक्त पांचों आरोपियों से पूछताछ करने पर इन्होने बताया कि, उक्त भांग वे सनावद से लाकर कडाव घाट इंदौर मे रहने वाले इखितायार के घर ले जा रहे थे। आरोपियो मे अब्दुल अजीज उर्फ अज्जू, उदय पैलेस होटल में ड्रायवरी करता हैं। आरोपी नासीर हुसैन वेल्डिंग का काम बंबई बाजार में करता हैं, आरोपी अमजद स्वयं की लोडिंग रिक्शा चलाता है और आरोपी मो. असलम नया पीठा मस्जिद के पास अजीज भाई की दुकान पर बैग वनाने का काम करता हैं तथा आरोपी बब्बलू उर्फ अजहर, नया पीठा मेअसलम भाई के यहा बैग वनाने का काम करता हैं। एक अन्य आरोपी जो फरार हो गया हैं जिसका नाम इखितयार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही हैं

         उपरोक्त आरोपियों से शहर एवं शहर के आसपास चल रहे भांग के अवैध कारोबार पर अंकुद्गा लगाने के लिये संबंिधत अन्य लोंगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में अन्य लोगों की संलिप्तता जाहिर होती है, तो अन्य आरोपियों के विरू़द्ध भी सखत वैधानिक  कार्यवाही की जा जावेगी।


No comments:

Post a Comment