इन्दौर-दिनांक
13 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 अक्टूबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 51 आरोपियों को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
11 आदतन व 10
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 अक्टूबर 2017 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को
गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03 गैर जमानती,
18 गिरफ्तारी एवं 81 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 13अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 अक्टूबर 2017 को 0 गैर जमानती, 18
गिरफ्तारी एवं 81 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रों में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित
04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 अक्टूबर 2017 को 11.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचमोरी पूलिया एम आर 4 भागीरथपुरा
इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 452 शुक्ला वाली
गली सरकारी स्कुल के पास भागीरथपुरा इंदौर निवासी गोलू उर्फ कमल पिता रामचरण वर्मा
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12
अक्टूबर 2017 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल
मोहल्ला खजराना इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पटेल
मोहल्ला खजराना इंदौर निवासी रेखाबाई पति जीवन को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 12
अक्टूबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिपल्याहाना तालाब पाल और
बिचौली काकड़ इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चौहान नगर
मस्जिद वाली गली इंदौर निवासी युनुस पिता कासम खान और 78 चौहान नगर पानी की टंकी
इंदौर निवासी गोलु पिता अवधेश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध
आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 अक्टूबर 2017 को 07.30
बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचमोरी पूलिया एम आर 4 भागीरथपुरा़
इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 405 ओमप्रकाश
यादव का मकान भागीरथपुरा इंदौर निवासी जयसिंह उर्फ जय पिता गोपालसिंह भाटी को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 अक्टूबर
2017 को 13.35 बजें, मुखबिर से मिलीसूचना के आधार पर नाहरशाहवाली
गली दरगाह मैदान खजराना़ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ताज
नगर खजराना इंदौर निवासी असलम पिता मुन्ना खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 12
अक्टूबर 2017 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देशी
कलाली के सामने नवलखा बस स्टेंड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
93
श्यामा चरण शुक्ल नगर इंदौर निवासी शुभम पिता धन्नालाल सिलवाने को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 12
अक्टूबर 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के
आधार पर सांईनाथ ई सेक्टर मेन रोड और जय अम्बें नमकीन भंडार के पास सर्विस रोड
इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 144/3 संविद नगर
इंदौर निवासी दीपक उर्फ पिता बाबुलाल चौहान और बिजली ऑफिस के पास स्किम नं 140
इन्दौर निवासी राजा उर्फ सोयल पिता शेख तनविर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक-एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 13 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम)
श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 अक्टूबर 2017 को फरार एवं स्थायी
वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 56
आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
08 आदतन व 18
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 13 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस
पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत
से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर
धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
17 गिरफ्तारी
तथा 85 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 13 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 अक्टूबर 2017 को 17 गिरफ्तारी तथा85 जमानती
वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 12 अक्टूबर 2017 को 20.45
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विद्याधाम मंदिर के पीछे दीवार की
आढ इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतें हुए मिलें, मुकेश
पिता मगनलाल अलासे, संदीप पिता मुलचंद अहिरवार, सचिन
पिता शरदराव गावडें, दिनेश पिता अर्जुनदास को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 12
अक्टूबर 2017 को 16.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सरकारी स्कुल के पीछे ग्राम बगोदा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुऑ
खेलतें हुए मिलें, सतीश पिता सुखराम और सुनील पिता राजाराम
वसुनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते बरामद किये
गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करइनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित
03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना चंद्रावतीगंज द्वारा कल दिनांक 12 अक्टूबर 2017 को
15.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना सोनु
देसाई दुध डेरी के सामनें इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सोनु
देसाई के मकान के सामनें चंद्रावतीगंज इंदौर निवासी गौरव पिता सुखलाल साहु को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1050 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की
गयी।
पुलिस थाना जुनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 12 अक्टूबर
2017 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टावर चौराहा
एटीएम के सामनें इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 62
नानक पैलेस कालोनी पिपल्याराव रिंग रोड इंदौर निवासी जसविंदर सिंह भाटिया पिता
महेंद्र सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1050 रूपयें कीमत की 21
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 12 अक्टूबर
2017 को 18.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजु की
दुकान के सामनें ट्रायकान सीटी इन्दौर से अवैधशराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
कैलोद
करताल निवासी राजेश पिता नारायण खेंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
1050 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 12 अक्टूबर 2017 को
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 9 महादेव नगर छापरी इंदौर निवासी माखन
पिता सुरेश सिंगाडे़ और 207 महादेव नगर इन्दौर निवासी राजा गर्ग पिता विपिन गर्ग
और 9 महादेव नगर छापरी इन्दौर निवासी लाखन पिता सुरेश सिंगारें को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 12 अक्टूबर
2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हरसोला इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते
हुये मिलें, हरसोला इन्दौर निवासी पकंज पिता प्रेमनारायण को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियेंगयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment