इन्दौर-दिनांक
12 सितम्बर 2017-पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में हो रही वाहन
चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये
है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के
मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्राचं श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान
के द्वारा थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच श्री अनिल सिंह चौहान को इस दिशा में प्रभावी
कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दियेगए।
क्राइम ब्रांच द्वारा शहर में हो रही वाहन चोरी
की घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्दारा की गई कार्यवाही में शहर के जिन दो स्थानों (माणिकबाग रोड के
सामने स्थित 10 फडनिस कॉलोनी, थाना
जूनी इंदौर से एक स्कुटर टी.वी.एस.ज्यूपिटर क्र. MP09SW0643 जिसका
इंजन नं. BG4AF2009541 व
चेचिस नं. MD626BG47F3A95669 है
जो कि थाना जूनी इंदौर पर दर्ज अपराध क्रं. 304/17 है।
इसके साथ ही एप्पल हॉस्पिटल के सामने
राजभोग होटल की पार्किंग से एक एक्टिवा क्रं.
MP09SK6978 है
जो कि थाना भँवरकुआ पर दर्ज अपराध क्रं. 426/17 है
से वाहन चोरी कर आरोपी गाड़ी बेचने की फिराख में ग्राहक का इंतजार कर रहे थे।
मुखबिर की सूचना पर बदमाशों को क्राइम ब्राचं एवं थाना जूनी इंदौर की टीम द्वारा
सयुक्त कर्यवाही कर पकड़ा गया तथा पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम राकेश उर्फ
सोनु पिता केलाश कनेरे उम्र 18 साल निवासी 550 आकाशगंगा
अपार्टमेंट खातिवाला टेंक इंदौर व गुलरेज पिता गुलाम मोहम्मद उम्र 18 साल
निवासी नासिर के घर के पास अशोक नगर गुल्जार कॉलोनी बताया। दोनों आरोपी नशे के आदी
है औरनशा करने के लिए पैसों की आवश्यकता की पूर्ति के लिए वाहन चोरी कर कम दाम में
बेच देते थे। इसमें आरोपी राकेश उर्फ सोनू गिरोह का सरगना है, जो
कि पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल में बंद हो चुका है तथा इसका दूसरा सांथी
गुलरेज भी दारू के केस में बंद हो चुका है इसने दो नये साथियों को गिरोह में शामिल
कर वारदात करना शुरू किया था। आरोपीगण भीड़-भाड़ वाले इलाकों में वाहन खड़े करने वाले
व्यक्ति पर नजर रखते हैं और वह जैसे ही एक्टिवा खड़ी करके जाता है वैसे ही ये लोग
एक्टिवा को मास्टर चाबी से खोलकर वाहन चुरा लेते हैं। चोरी किए गए वाहन में एक
स्कुटर टी.वी.एस. ज्यूपिटर और एक एक्टिवा गाड़ी है। उक्त प्रकरण जूनी इंदौर थाने का
होने से आरोपियों को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना जूनी इंदौर के
सुपुर्द किया गया है। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबध में पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment