Tuesday, September 12, 2017

अवैध रुप से नशीली अल्फाझोलम की गोलिया बेचते हुये तीन आरोपी क्राइम ब्रांच की गिरफ्त मे


इन्दौर-दिनांक 12 सितम्बर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर  श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर में अवैध मादक पदार्थो की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्तनिर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान को व्दारा थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच व उनकी टीमों को शहर मे मादक पदार्थो की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए, मादक पदार्थो की खरीदी बिक्री करने वाले अपराधियों की धरपकड करने के लिये प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
इस दिशा में कार्यवाही हेतु क्राईम ब्राँच टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तो, टीम को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि थाना पढरीनाथ क्षेत्र में तीन लोग अवैध रूप से अल्फाझोलम नशे की गोलीया बेच रहे है। उक्त सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच एवं पुलिस थाना पंढरीनाथ की टीम व्दारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुचे तो वहां पर तीन व्यक्ति संदिग्ध रुप से खडे मिले जिसे घेराबन्दी कर पकडकर नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम 1, अस्लान पिता नजीमउद्दीन उम्र 19 निवासी 12 सदर बाजर मालवा गन हाऊस मैन रोड इन्दौर, 2. शाकिर पिता नाशिर खान उम्र 25 नि. नया पीठा इंदौर, 3. मो. जुबेर पिता मो.इकबाल उम्र 23 नि. छोटी मस्जिद के पास काडाव घाट बम्बईबजार इंदौर बताया। उपरोक्त तीनो आरोपियों के कब्जे से अवैघ अल्फाझोलम की गोलीया बरामद की गर्ई।

आरोपी जुबेर ने पूछताछ मे बताया कि उक्त माल जावेद बोस नि. भोपाल से मंगाता हूँ। जावेद बोस से मेरी पहचान अजमेर उर्स मे हुई थी। जावेद बोस अल्फाझोलम की गोलीयो का बाक्स पैक करके भोपाल से इंदौर आने वाली अलग अलग बसों मे रखवा देता था एव बस का व ड्रायवर का नम्बर दे देता था। बस भोपाल से इन्दौर आने पर मे ड्रायवर से उक्त बाक्स ले लेता था एव उसको नगद पैसे दे देता था। इस प्रकार से कई बार उससे माल बुलवाया। जुबेर अटाला बजार राजवाडा पर ठेला लगाता है एंव पुराने मोबाईल खरीदने बेचने का काम करता है। आरोपी अस्लान अच्छे घर से है किन्तु कोई काम नही करता है। शाकिर पहले बम्बई बजार मे मेडिकल चलाता था लेकिन घाटा होने पर बंद कर दिया। तीनो ही आरोपी अल्फाझोलम एंव गांजे का नशा करने के आदि है एंव नशे की लत के कारण ये लोग नशे की गोलीया बेचने लगे। मादक पदार्थ एवं नशीली दवाओं के अवैध रुप से कार्य करने वाले आरोपीयों के खिलाफ लगातार क्राइम ब्राँच व्दारा समय-समय पर सखती से कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों व्दारा इंदौर मेअवैध रुप से अल्फाझोलम की गोलीया सप्लाय कि जा रही थी। जो पुलिस थाना पंढरीनाथ एवं  क्राईम ब्राँच के व्दारा संयुक्त कार्यवाही कर अल्फाझोलम नशे की 160 गोलीया जप्त की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक  कार्यवाही हेतु थाना पंढीराथ के सुपुर्द किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें और अधिक माल की बरामदगी सम्भावना है। अल्फाजोलम गोली इंदौर शहर मे किस माध्यम से विक्रय हेतु आरोपियो को प्राप्त होती है इस संबध  मे भी पतारसी का प्रयास किया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment