इन्दौर-दिनांक
12 सितम्बर 2017- इन्दौर शहर में महिलाओं को परेशान करने
संबंधी शिकायतों व प्रकरणों पर त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को
पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरिक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.
युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेंद्र सिंह
द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों में त्वरित
कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दियें गये।
पुलिस थाना तुकोगंज क्षेत्रांतर्गत रहनें वाली
आवेदिका ने एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि, मै 56
दुकान के पास स्थित एक कोचिंग इंस्टीट्युट में पढ़ती हू, जहां पर आते
जाते एकअज्ञात लडका पिछले 1 हफ्ते से ब्लैंक स्कुटी पर आकर हम
लड़कियों को अश्लील कमेंट करता है, जिसकी गाडी का नम्बर एमपी 09
डब्ल्यु 9661 है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू
टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करतें हुए अनावेदक संजय उर्फ संजू चौहान पिता स्व.
गोपाल चौहान उम्र 36 साल निवासी 305 मौर्य सेंटर
जंजीर वाला चौराहा इन्दौर को घटना स्थल से पकडा गया। जिसे पुलिस टीम द्वारा अग्रिम
कार्यवाही हेतु पुलिस थाना तुकोगंज के सुपुर्द किया गया है। पुलिस टीम द्वारा
पूछताछ पर आरोपी संजय चौहान ने बताया कि वह मूलरूप से ग्राम जैतपुरा तह. हरसूद
जिला खंडवा का रहने वाला है। मेरी शादी वर्ष 2015 मे हुई थी,
मेरा
1 साल का पुत्र है मै पिछले 08 साल से इन्दौर मे रह रहा हूं और
राजेंद्र नगर इन्दौर शराब की दुकान के अहाते पर काम करता हूं।
No comments:
Post a Comment