Thursday, August 31, 2017

प्रेमी के साथ सास की हत्या का षडयंत्र रचनें वाली बहु व प्रेमी पुलिस थाना राजेंद्र नगर की गिरफ्त्‌ में



इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2017- शहर में थाना राजेंद्र नगर क्षेत्रांतर्गतदिनांक 27.08.17 को हुई हत्या का पर्दाफाश कर आरोपी को पकडने के निर्देद्गा पुलिस उप महानिरिक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश द्ववेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपुर्णा श्री मनोज रत्नाकर द्वारा इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने के लिये समुुचित दिशा निर्देश दियें।
                पुलिस थाना राजेंद्र नगर पर दिनांक 27.08.17 को सुचना मिलनें पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल तेजपुर गांव गडबडी रामचंद्र के किरायें के मकान पर पहुचकर देखा तो कमरे में महिला पार्वती पति अजुदी उम्र 50 साल मुल पता ग्राम काटी थाना बंडा जिला सागर पलंग पर मृत अवस्था में मिली। जिसका गला पेटीकोट के कपउे से कसा हुआ था, मुह खुला था व दोनों होठो पर चोट के निशान थें। पुलिस टीम द्वारा घटना की सुचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी जा कर फरियादी नारायण पिता अजुदी निवासी ग्राम काटी थाना गंडा जिला सागर हाल मुकाम तेजपुर गडबडी गांव की रिपोर्ट पर अपराण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 30.08.17 को हत्या का पर्दाफाशकर आरोपी रामराज पिता रघुवर चौधरी उम्र 27 साल निवासी निवासी ग्राम लखनपुर थाना राहतगढ जिला सागर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी सें पुछताछ करनें पर बताया कि वह नारायण की पत्नि लक्ष्मी से प्यार करता था व लक्ष्मी के कहने पर ही उसनें नारायण की मां हत्या की थी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की सुचना पर नारायण की पत्नि लक्ष्मीबाई को दिनांक 31.08.17 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी रामराज के लक्ष्मीबाई से अवैध संबंध थें इसी वजह से लक्ष्मीबाई ने अपने प्रेंमी के साथ अपराधिक षडयंत्र रचकर उसकी हत्या करवा दी।
                उक्त घटना का पर्दाफाश करने मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेंद्र नगर श्री व्ही पी सिंह, उपनि जी एस रावत,उपनि के एस सोलिया , आर प्रदीप सिंह, आर स्वदीप आर अनायत, आर नारायण, आर गौरव की सराहनिय व महत्वपुर्ण भुमिका रही।


No comments:

Post a Comment