Thursday, August 31, 2017

वाहन चोरी के प्रकरण में फरार व ईनामी आरोपी पुलिस थाना तुकोगंज की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर के विभिन्न अपराधों में फरार/ईनामी आरोपियों की धरपकड कर कार्यवाही करने के निर्देश दियें गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुर्व जोन-1 श्री बिट्टू सहगल व नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री बी पी एस परिहार के निर्देशन में पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा एक आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना तुकोगंज की पुलिस टीम को मुखबिर से सुचना मिली की थाना के अपराध क्रमांक 664/16 धारा 379-34 भादवि के प्रकरण में फरार चल रहा फरार आरोपी पप्पू जमदार शहर में देखा गया है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी पप्पू पिता ईश्वर जमदार उम्र 22 वर्ष निवासीगोटू महाराज की चाल अमरटेकरी थाना एमआईजी जिला इन्दौर को घेराबंदी कर पकङा गया। आरोपी उक्त प्रकरण मे करीब 9 माह से फरार चल रहा था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ पर बताया कि वह मालवा मील चौराहा पर सब्जी का हाथ ठेला लगता था। मेरे दोस्त जयप्रकाश उर्फ गोलू सोनी व मेरा छोटा भाई राहुल के साथ मिलकर मोटर सायकल चोरी करते थे। और चोरी का माल जयप्रकाश की मांगलिया स्थित गैराज पर रखते थे। पुलिस टीम द्वारा जयप्रकाश और राहुल को वाहन चोरी मे पकडा गया जिनसे पूछताछ करनें पर आरोपी पप्पी के साथ वाहन चोरी करना कबूल किया। आरोपी पप्पी दोनो आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर वह घटना दिनांक से फरार हो गया और फरारी कटाने के लिये अपने ससुराल राजस्थान चला गया था। करीबन 23 दिन पहले ही वह अपनी मां की तबीयत खराब होने से इन्दौर आया था, जिसको पुलिस टीम ने धरदबोचा। उक्त शातिर अपराधी पर थाना तुकोगंज पर अप.क्रं. 664/16 धारा 379-34 भादवि मे फरार होने से इसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर द्वारा 5 हजार के ईनाम की उदघोषणा की गई थी।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्द्गान में थाना प्रभारीतुकोगंज श्री राजकुमार यादव, उपनिरीक्षक प्रदीप गोलिया, आरक्षक 2068 रविन्द्र ठाकुर, आरक्षक 1221 किशोर सांवलिया, आरक्षक 2362 शैलेन्द्र चौहान व आरक्षक 3659 अजबसिंह रावत की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही । 

No comments:

Post a Comment