Wednesday, August 16, 2017

शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना छत्रीपुरा की गिरफ्त में, आरोपी के कब्जे से चोरी किये गये तीन दोपहिया वाहन बरामद


इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2017-शहर में वाहन चोरी व नकजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इन्दौर श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, एक शातिर वाहन चोर को चोरी के तीन वाहनों सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
उक्त निर्देशों पर क्षेत्र में वाहन चोरी व नकबजनी आदि पर नियंत्रण हेतु नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री गुरकरनसिंह द्वारा थाना प्रभारी छत्रीपुरा सुनील सेजवार व उनकी टीम के बीट कर्मचारियों को अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों व संदिग्धों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान दिनांक 14.8.17 को टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिलीं कि अर्जूनपुरा मल्टी से चोरी गयी मोटरसायकल MP-09/ML-8382 को एक व्यक्ति बियाबानी पान की दुकान पास लेकर खड़ा है। इससूचना पर छत्रीपुरा पुलिस टीम व्दारा घेराबंदी कर संदिग्ध अमित पिता मुकेश परदेशी उम्र 19 वर्ष निवासी 3/9 छत्रीबाग इंदौर को पकड़ा तथा उससे अपराध क्र 157/17 धारा 379 भादवि में चोरी गयी मोटरसायकल MP-09/ML-8382 को बरामद किया गया। पकड़े गये बदमाश से कड़ी पूछताछ करने पर उसने थाने के अप. क्रं. 133/17 धारा 379 भादवि में समाजवादनगर इंदौर से चोरी गयी एक्टीवा क्रं. MP-09/UA-6975 को चोरी करके, उसकी नम्बर प्लेट बदल कर नम्बर MP-09/UA-6972 करना बताया, जिसे भी बरामद किया है तथा आरोपी के कब्जे से रंजीत हनुमान मंदिर पार्किग से चोरी की गयी एक्टीवा न. MP-09/SJ-1214 को 41(2) 102 दंप्रसं एवं 379 भादवि में चोरी का मशरुका होने से बदमाश अमित से बरामद की गयी है। उक्त बदमाश एक शातिर अपराधी होकर, लगातार वाहन चोरी कर रहा था, जिससे चोरी गये कुल तीन वाहन बरामद किये गये है। पुलिस द्वारा आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

उक्त शातिर वाहन चोर को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री सुनील सेजवार के नेतृत्व में सउनि बीएस तोमर, प्रआर. रामशरण सोनकर, आर. राजेश मिश्रा,आर. ईश्वर शेखावत तथा आर. सुभाष राठौर की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment