Wednesday, August 16, 2017

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा पांच वाहन चोर गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 1,49,000/- रू. मूल्य की चोरी की गई 05 मोटर सायकलें बरामद


 इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2017-शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इन्दौर श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा पांच वाहन चोरों को 5 चोरी की मोटर सायकलों सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 16.08.17 को थाना भँवरकुआं की टीम द्वारा बीट भ्रमण के दौरान मुखबिर की प्राप्त सूचना पर आरोपी प्रकाश पिता गणेश तंवर उम्र 20 साल निवासी 23 एकता नगर इन्दौर, राहुल पिता प्रहलाद सोलंकी उम्र 23 साल निवासी 71 एकता नगर इन्दौर के कब्जे से थाना भंवरकुंआ के अप.क्र. 418/17 धारा  379 भादवि में चोरी गई मोटर सायकल होण्डा ड्रीम युवा एमपी-09/एनटी-0859 जप्त की गई तथा  आरोपी लोकेश उर्फ गोलू पिता गुलाब सिंह उम्र21 साल निवासी 26 एकता नगर इन्दौर, अजय उर्फ अज्जू पिता रमेश सोलंकी उम्र 20 साल निवासी 38 एकता नगर इन्दौर के कब्जे स ेथाना भँवरकुआ के अपराध क्रमांक 419/17 धारा 379 भादवि में चोरी गई एक हीरो होण्डा मोटर सायकल सीबीजेड स्ट्रीम नं. एमपी-09/एनबी-8805 जप्त की गई। इसी प्रकार से चेकिंग के दौरान एक अन्य आरोपी साजिद शाह पिता खाजू शाह उम्र  19 साल निवासी ग्राम सियापुरा देवास से गाडी के कागजात के संबंध में पूछने पर गाडी के कागजात नही होने से पूछताछ करते मोटर सायकल चोरी की होना बताया जिससे अन्य वाहनो के संबंध में पूछने पर कुल 03 मोटर सायकल जिसमें से एक मोटर सायकल थाना ठीकरी जिला बडवानी, एक मोटर सायकल थाना रावजी बाजार इन्दौर व एक मोटर सायकल थाना एमआयजी क्षेत्र से चोरी करना बताये जाने पर उक्त 03 मोटर सायकल जप्त की गई है। इस तरह पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा उक्त पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार कर, इनसे 1,49,000 /- रू. मूल्य की 5 मोटर सायकलें जप्त की गयी है। पुलिस द्वारा पांचो आरोपियो से अन्य चोरी के वाहनो व वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआं श्री शिवपाल सिंह कुशवाह, सउनि सुरेश पटलिया, प्र.आर.2693 मनोज पाण्डेय तथा उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment