Wednesday, August 16, 2017

*महिला थाने के द्वारा चलाया मजनू अभियान*


इंदौर-दिनांक 16 अगस्त 2017-शहर में महिलाओं/ बालिकाओं व छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री  हरिनारायणचारी मिश्र के मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक ( मु.) श्री युसूफ कुरैशी  के निर्देशन में आज दिनांक 16/08/17 को महिलाओं/बालिकाओं की उपस्थिति वाले स्थानो कॉलेजों आदि पर अनावश्यक रूप से पाये जाने वाले असामाजिक तत्वो के विरुद्ध महिला थाने की टीम द्वारा एक  *मजनू* अभियान चलाया गया।

         इस अभियानअंतर्गत *आर्ट्स व कॉमर्स कॉलेज , डी ए वी वी तक्षशीला परिसर, गुरु गोविंद सिंह कॉलेज , अरिहंत कॉलेज , होलकर कॉलेज* पर इस अभियान के तहत 15 से ज्यादा अवांछनीय तत्वों/मजनुओं को चैक किया, जिनके के पास उस कॉलेज का परिचय पत्र नही पाया गया और ना ही वहा उपस्थित रहने का उचित कारण बता पाये। टीम द्वारा ऐसे अवांछनीय तत्वों को उचित समझाइश व नसीहत देकर मौके से छोड़ा गया। *इंदौर पुलिस का यह मजनू अभियान आगे भी  कॉलेज/स्कूल आदि  स्थान बदल कर अनवरत जारी रहेगा।*
       इस अभियान में महिला थाने की थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के नेतृत्व में  उनि टीना शुक्ला , सउनि सुधा , आर. मालती , आर.गोलू , आर.रानू व महिला थाने तथा महिला पीसीआर की टीम द्वारा कार्यवाही की गई।



No comments:

Post a Comment