इन्दौर-दिनांक
06 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 अगस्त 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 32 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
08
आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
06 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 05 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 08 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01
फरारी, 09 गिरफ्तारी तथा 58 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 06 अगस्त 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 अगस्त 2017 को
01 फरारी, 09 गिरफ्तारी तथा 58 जमानती वारन्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
06 अगस्त 2017-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 05
अगस्त 2017 को 03.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालव
मांगलिक भवन के पीछे से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें,
राजेन्द्र
पिता बालचंद, धीरेन्द्र पिता रघुनाथ तथा मनोज को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 43 हजार रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें
बरामद किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
06 अगस्त 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक
05 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
कुलकर्णी का भट्टा नाका एवंसुगनीदेवी ग्राउण्ड के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते
हुये मिलें, 193 घनश्यामदास नगर आरटीओ रोड़ इन्दौर निवासी विशाल
पिता जय बावस्कर तथा 21-ए सांई बाबा नगर इन्दौर निवासी राजा उर्फ राजेश
पिता कैलाश राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया
गया।
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2017 को 11.40
बजे, छावनी चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, सनावदिया
थाना खुडै़ल निवासी कमल उर्फ कमलेश पिता रामसिंह चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 06 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 अगस्त 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 51 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
03
आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशगिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 06 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 05 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 14 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 50 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 06 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 अगस्त 2017 का
04 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 50
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
06 अगस्त 2017-पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 05
अगस्त 2017 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम न्यूगुराड़िया से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें,
मो.इब्राहिम
पिता अहमद हुसैन, कदीर पिता हफीज कुरैशी, अब्ुदल रसीद
पिता अहमद हुसैन, अब्दुल वाहिद पिता अब्दुल रहमान तथा मो. इकबाल
पिता अहमद हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10000
रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस
थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2017 को 15.30
बजे, कस्तूर नगर गांधी नगर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें,
कस्तूर
नगर थाना गांधी नगर इन्दौर निवासी रमेश पिता स्व. रामगोपाल कसेरा को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा सट्टा
उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 08 आरोपी
गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
06 अगस्त 2017-पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 05
अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न
स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गवली मोहल्ला
गायकवाड़ में रहने वाले महेश पिता छोटेलाल, श्याम
पिता नेकराम वर्मा, धीरज पिता देवीलाल वर्मातथा काकंडपुरा
निवासी ओमप्रकाश पिता शिवचरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 14280
रूपयें कीमत की 250 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2017 को 12.00
बजे, गा्रम पालिया रेल्वे स्टेशन के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें, ग्राम पालिया निवासी ओम पिता मोहन पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2017 को 21.30
बजे, ग्राम व्यासखेड़ी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम
व्यासखेड़ी निवासी लोकेश पिता किशनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2017 को ग्राम बगौदा
एवं ग्राम दतौंदा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बगौदा
निवासी सुभाष पिता प्रधानसिंह तथा ग्राम दतौंदा निवासी रमेश पिता बाबूलाल कांछी को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 8 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध
हथियारसहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
06 अगस्त 2017-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 05
अगस्त 2017 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
राजीव गांधी चौराहा समाधि के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
585
ऋषि पैलेस कालोनी इन्दौर निवासी राजू पिता हेमराज चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी ।
पुलिस
थाना महूं द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2017 को 22.45
बजे, धानमंडी चौराहा महूं से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
24/2
उषा फाटक नयापुरा जेलरोड़ इन्दौर निवासी मो.समीर पिता मो. मरहूम को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment